त्रिशूर(केरल) 13 अगस्त (भाषा) केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आश्वासन दिया है कि वायनाड जिले में भूस्खलन से प्रभावित लोगों के पुनर्वास में संसाधनों के अभाव जैसी कोई समस्या नहीं होगी और अब इसके लिए विस्तृत योजना तैयार करना राज्य सरकार का काम है।
यहां पत्रकारों के प्रश्नों का उत्तर देते हुए खान ने कहा कि प्रधानमंत्री ने भूस्खलन पीड़ितों के पुनर्वास के लिए दीर्घकालिक योजना तैयार करने का सुझाव दिया है और उन्होंने आश्वासन दिया है कि कार्यान्वयन में संसाधनों का अभाव बाधा नहीं बनेगा।
उन्होंने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री के इस आश्वासन के बाद मैं बहुत आश्वस्त महसूस कर रहा हूं। यह एक सामान्य बयान है।’’
उन्होंने यह भी बताया कि पीड़ितों के लिए देश भर से मदद आ रही है।
खान ने बताया कि सोमवार को उन्हें राहत एवं पुनर्वास कार्य के लिए शत्रुघ्न स्वामी मंदिर से साढ़े तीन लाख रुपये प्राप्त हुए।
इसके अलावा उनके कार्यालय को देश के अन्य हिस्सों से भी चेक प्राप्त हो रहे हैं, जिन्हें मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष में भेज दिया गया है।
उन्होंने कहा, ‘‘लोग बड़े पैमाने पर मदद के लिए आगे आ रहे हैं। पूरे देश में लोग वायनाड में भूस्खलन से प्रभावित लोगों के दुख और दर्द को साझा कर रहे हैं। इसलिए अब राज्य सरकार को एक विस्तृत योजना बनानी है।’’
खान ने कहा कि, ‘‘यह आपात समय है और इस आपात समय में राज्य और केंद्र हम सभी एकमत हैं।’’
30 जुलाई को वायनाड के मुंदक्कई और चूरालामाला क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर भूस्खलन हुआ जिससे दोनों क्षेत्र लगभग तबाह हो गए।
राज्य सरकार के अनुसार, भूस्खलन से मरने वालों की संख्या सोमवार तक 229 तक पहुंच चुकी है और 130 से अधिक लोग अभी भी लापता हैं।
बरामद कुल शवों में से 51 की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है।
भाषा
यासिर नरेश
नरेश