तिरुवनन्तपुरमः Minister Veena George’s Car Accident भूस्खलन प्रभावित जिले वायनाड के दौरे पर जा रही केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज का बुधवार को एक्सीडेंट हो गया। इस हादसे में उन्हें मामूली चोंटे आई है। उन्हें प्राथमिक उपचार के लिए मंजेरी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि यह हादसा मलप्पुरम जिले के मंजेरी के पास हुआ है।
Minister Veena George’s Car Accident वायनाड में आए भूस्खलन की वजह से अभी तक 151 लोगों की मौत हो चुकी है। मौत का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है। स्वास्थ्य मंत्री लगातार वायनाड के हालात पर नजर रख रही हैं। एनडीआरएफ ने बताया है कि वायनाड में हो रही भारी बारिश की वजह से दोबारा भूस्खलन होने का खतरा मंडरा रहा है। यही वजह थी कि स्वास्थ्य मंत्री वायनाड के दौरे पर जा रही थीं, ताकि घटनास्थल पर मौजूद रहकर रेस्क्यू ऑपरेशन पर नजर रखी जा सके। वायनाड समेत केरल के 11 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट भी जारी किया गया है।
केरल राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (केएसडीएमए) के अनुसार, फायर एंड रेस्क्यू, सिविल डिफेंस, एनडीआरएफ और लोकल इमरजेंसी रिस्पांस टीमों के सदस्य राहत एवं बचाव कार्य में जुटे हुए हैं। डीएससी सेंटर कन्नूर से लगभग 200 भारतीय सेना के जवान और कोझिकोड से 122 टीए बटालियन भी घटनास्थल पर लोगों की मदद कर रही है। इसके साथ ही वायुसेना के दो हेलीकॉप्टर, एक एमआई-17 और एक एएलएच भी बचाव कार्यों का समन्वय कर रहे हैं।
केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज की गाड़ी मलप्पुरम जिले के मंजेरी के पास एक दुर्घटना का शिकार हो गई। वह वायनाड की यात्रा कर रही थी। उन्हें मामूली चोटें आई हैं और उनका इलाज मंजेरी मेडिकल कॉलेज में किया जा रहा है: राज्य स्वास्थ्य विभाग और स्थानीय पुलिस
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 31, 2024