केरल के राज्यपाल ने कन्नूर में मृतक एडीएम के परिवार से मुलाकात की

केरल के राज्यपाल ने कन्नूर में मृतक एडीएम के परिवार से मुलाकात की

  •  
  • Publish Date - October 22, 2024 / 07:34 PM IST,
    Updated On - October 22, 2024 / 07:34 PM IST

पथनमथिट्टा (केरल), 22 अक्टूबर (भाषा) केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने मंगलवार को मलयालापुझा स्थित मृतक अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट (एडीएम) नवीन बाबू के आवास पर उनके परिजनों से मुलाकात की।

राज्यपाल दोपहर को उनके आवास पर पहुंचे और उन्होंने बाबू की पत्नी मंजूषा तथा उनकी बेटियों से मुलाकात की।

खान ने मुलाकात के बाद पत्रकारों से बात करते हुए इस घटना को ‘बहुत दुखद’ करार दिया।

उन्होंने कहा, ‘‘यह बहुत दुखद घटना है। मैंने अपनी संवेदनाएं की और उन्हें सांत्वना दी।”

कन्नूर एडीएम की मौत की जांच के संबंध में पूछे गए प्रश्नों का उत्तर देते हुए राज्यपाल ने कहा कि जांच की जा रही है।

उन्होंने कहा, ‘‘अगर कोई शिकायत मिली तो मैं उसे सरकार को प्रेषित करूंगा।’’

हाल ही में बाबू की कथित आत्महत्या ने केरल की राजनीति में तूफान ला दिया है। इस घटना के बाद मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) ने अपनी पार्टी की महिला नेता पी. पी. दिव्या को कन्नूर जिला पंचायत के अध्यक्ष पद से हटा दिया। दिव्या ने बाबू के विदाई समारोह में उनपर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए थे।

इससे पहले केरल विधानसभा अध्यक्ष ए. एन. शमशीर ने भी मंगलवार को बाबू के परिवार से मुलाकात की।

उन्होंने पूर्व एडीएम की कथित आत्महत्या की जांच का समर्थन किया और इसे ‘‘स्वतंत्र एवं निष्पक्ष जांच’’ बताया।

मुलाकात के बाद उन्होंने पत्रकारों से कहा, ‘‘स्वतंत्र एवं निष्पक्ष जांच की जा रही है और मुख्यमंत्री पहले ही जांच के संबंध में आश्वासन दे चुके हैं।’’

भाषा यासिर पवनेश

पवनेश