पोप फ्रांसिस के निधन पर शोक, केरल सरकार ने अपने कार्यक्रम स्थगित किए

पोप फ्रांसिस के निधन पर शोक, केरल सरकार ने अपने कार्यक्रम स्थगित किए

पोप फ्रांसिस के निधन पर शोक, केरल सरकार ने अपने कार्यक्रम स्थगित किए
Modified Date: April 22, 2025 / 11:22 am IST
Published Date: April 22, 2025 11:22 am IST

तिरुवनंतपुरम, 22 अप्रैल (भाषा) पोप फ्रांसिस के निधन के मद्देनजर केंद्र सरकार द्वारा घोषित राजकीय शोक के कारण केरल सरकार ने अपने शासन के चार वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रमों को स्थगित कर दिया है। ये कार्यक्रम 22 और 23 अप्रैल को कासरगोड और वायनाड जिलों में होने थे।

फ्रांसिस का सोमवार को 88 वर्ष की आयु में निधन हो गया। वह पिछले करीब 1,300 वर्षों में पहले गैर-यूरोपीय पोप थे।

गृह मंत्रालय ने सोमवार को एक बयान में कहा, ‘‘पोप फ्रांसिस का 21 अप्रैल को निधन हो गया। उनके सम्मान में पूरे भारत में तीन दिन तक राजकीय शोक रहेगा।’’

 ⁠

मंगलवार को केरल के मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा जारी एक बयान में कहा गया कि राजकीय शोक के मद्देनज़र, 22 और 23 अप्रैल को कासरगोड और वायनाड में सरकार के चार साल पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम स्थगित कर दिए गए हैं।

इसमें यह भी कहा गया कि वायनाड में दिन में आयोजित होने वाली ‘एन्ते केरलम’ प्रदर्शनी का उद्घाटन भी स्थगित कर दिया गया है।

भाषा योगेश मनीषा

मनीषा


लेखक के बारे में