मलप्पुरम (केरल), छह जनवरी (भाषा) केरल सरकार ने सोमवार को उस आदिवासी व्यक्ति के परिजनों को पांच लाख रुपये का मुआवजा दिया जिसकी इस उत्तरी केरल जिले के नीलांबुर के पास घने जंगल में दो दिन पहले एक जंगली हाथी के द्वारा कुचले जाने से मौत हो गई थी।
वन मंत्री ए.के. ससींद्रन ने जंगल के अंदर मणि के असहाय परिवार से मुलाकात की और वन्यजीव विभाग द्वारा घोषित कुल 10 लाख रुपये की पहली किस्त के रूप में से पांच लाख रुपये की राशि सौंपी।
एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि मंत्री नेदुमकायम से घने जंगल के रास्ते 18 किमी की यात्रा करके गांव तक पहुंचे और आदिवासी परिवार को सांत्वना दी।
ससींद्रन ने कन्निक्काई में मणि की बेटी मीरा और भाई अय्यप्पन से मुलाकात की और वित्तीय सहायता सौंपी। मंत्री ने उन्हें सरकार और वन विभाग से निरंतर सहयोग का आश्वासन भी दिया।
मंत्री के दौरे के दौरान वन अधिकारी भी उनके साथ थे।
यह घटना करुलाई वन रेंज में पूचप्पारा बस्ती में तब घटी जब चोलानैक्कन समुदाय के सदस्य मणि और अन्य लोगों का एक समूह अपने बच्चों को एक आदिवासी छात्रावास में छोड़ने के बाद अपने गांव लौट रहा था।
स्थानीय लोगों के अनुसार, अचानक हाथी के हमले के बावजूद, समूह के अन्य लोग जिनमें दो बुजुर्ग, 18-19 साल के तीन युवा और मणि का पांच साल का बच्चा शामिल थे, सुरक्षित भागने में सफल रहे।
घटना की जानकारी मिलने पर मणि का भाई घटनास्थल पर पहुंचा। वह वाहनों की आवाजाही वाले क्षेत्र तक पहुंचने के लिए डेढ़ किलोमीटर से अधिक दूर तक घायल भाई को अपने कंधों पर ले गया।
इसके बाद मणि को नीलांबुर के सरकारी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उसने दम तोड़ दिया।
भाषा संतोष प्रशांत
प्रशांत