केरल: ईडी ने धनशोधन मामले में माकपा के कथित भूखंड और बैंक जमाराशि को कुर्क किया

केरल: ईडी ने धनशोधन मामले में माकपा के कथित भूखंड और बैंक जमाराशि को कुर्क किया

  •  
  • Publish Date - June 29, 2024 / 04:04 PM IST,
    Updated On - June 29, 2024 / 04:04 PM IST

कोच्चि, 29 जून (भाषा) प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने करुवन्नूर सेवा सहकारी बैंक ‘घोटाला’ से जुड़ी मौजूदा धनशोधन जांच के तहत केरल में मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के कथित एक भूखंड और 73 लाख रुपये की बैंक जमाराशि को कुर्क किया है। आधिकारिक सूत्रों ने शनिवार को यह जानकारी दी।

माकपा ने गड़बड़ी और धनशोधन के आरोपों से इनकार किया है।

सूत्रों ने बताया कि इन संपत्तियों को कुर्क करने के लिए धनशोधन रोकथाम अधिनियम के तहत अंतरिम आदेश जारी किया गया।

उन्होंने बताया कि कुर्क की गयी संपत्तियों में केरल के त्रिशूर जिले में 10 लाख रुपये मूल्य का भूखंड और राजनीतिक दल के ‘अघोषित’ बैंक खातों में रखी 63 लाख रुपये की जमाराशि शामिल हैं।

माकपा ने ईडी के आरोपों का खंडन किया है और कहा है कि वह करोड़ों रुपये के कथित करुवन्नूर बैंक घोटाले से संबंधित मामले में उसे आरोपी बनाने की जांच एजेंसी के किसी भी कदम का कानूनी और राजनीतिक रूप से डटकर मुकाबला करेगी।

पार्टी के प्रदेश सचिव एम वी गोविंदन ने आरोप लगाया कि ईडी राजनीतिक कारणों से विभिन्न मामलों में विपक्षी दलों एवं उनके नेताओं को आरोपी बनाने का प्रयास कर रही है।

ईडी का मानना है कि उसने जो भूखंड कुर्क किया है वह माकपा के पार्टी कार्यालय के लिए था और उसे ऋणधारकों या करुवन्नूर सेवा सहकारी बैंक द्वारा मंजूर किये गये ऋण के लाभार्थियों से मिली कथित रिश्वत से खरीदा गया था।

एजेंसी ने इस मामले में कम से कम दो आरोपियों के ‘इकबालिया’ बयानों पर भरोसा किया है। इन आरोपियों ने न्यायिक मजिस्ट्रेट के सामने अपने बयान में दावा किया कि बैंक में कथित अनियमितताएं माकपा की त्रिशूर जिला समिति के नेताओं के इशारे पर हुईं।

भाषा

राजकुमार पवनेश

पवनेश