केरल : कांग्रेस नीत यूडीएफ मुख्यमंत्री के इस्तीफे की मांग की मांग को लेकर ‘अंतिम प्रदर्शन’ करेगा

केरल : कांग्रेस नीत यूडीएफ मुख्यमंत्री के इस्तीफे की मांग की मांग को लेकर ‘अंतिम प्रदर्शन’ करेगा

  •  
  • Publish Date - September 27, 2024 / 05:41 PM IST,
    Updated On - September 27, 2024 / 05:41 PM IST

तिरुवनंतपुरम, 27 सितंबर (भाषा) कांग्रेस नीत यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (यूडीएफ) ने त्रिशूर में पूरम उत्सव में पुलिस द्वारा व्यवधान डालने और मध्य केरल लोकसभा सीट जीतने में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की कथित रूप से मदद करने सहित विभिन्न कारणों का हवाला देते हुए मुख्यमंत्री पिनराई विजयन के इस्तीफे की मांग को लेकर शुक्रवार को ‘अंतिम प्रदर्शन’ करने की घोषणा की।

यूडीएफ संयोजक एमएम हासन ने जिक्र किया कि गठबंधन आठ अक्टूबर को 13 जिलों के जिला मुख्यालय और तिरुवनंतपुरम में सचिवालय के सामने शाम के समय प्रदर्शन करेगा।

हासन ने एक संवाददाता सम्मेलन कहा, “यूडीएफ की मांगों में त्रिशूर पूरम में व्यवधान की न्यायिक जांच, माफियाओं को संरक्षण देने के लिए मुख्यमंत्री का इस्तीफा, भ्रष्ट एडीजीपी एमआर अजितकुमार का निलंबन और अवैध धन संचय की जांच शामिल है।”

इससे पहले, कांग्रेस और यूडीएफ ने दावा किया था कि पुलिस को पूरम उत्सव में व्यवधान डालने के स्पष्ट आदेश दिए गए थे ताकि लोकसभा चुनावों के दौरान त्रिशूर लोकसभा क्षेत्र में भाजपा को कथित तौर पर जीतने में आसानी हो।

भाजपा उम्मीदवार सुरेश गोपी ने चुनाव में जीत हासिल की थी, जो केरल में लोकसभा चुनाव में पार्टी की पहली चुनावी जीत है।

भाषा जितेंद्र मनीषा

मनीषा