केरल विधानसभा ने वक्फ अधिनियम संशोधन विधेयक को वापस लेने की मांग वाला प्रस्ताव पारित किया

केरल विधानसभा ने वक्फ अधिनियम संशोधन विधेयक को वापस लेने की मांग वाला प्रस्ताव पारित किया

  •  
  • Publish Date - October 15, 2024 / 12:58 AM IST,
    Updated On - October 15, 2024 / 12:58 AM IST

तिरुवनंतपुरम, 14 अक्टूबर (भाषा) केरल विधानसभा ने केंद्र द्वारा वक्फ अधिनियम में प्रस्तावित संशोधन के खिलाफ सोमवार को सर्वसम्मति से एक प्रस्ताव पारित किया।

अल्पसंख्यक कल्याण, वक्फ और हज तीर्थयात्रा राज्य मंत्री वी अब्दुरहीमन ने सरकार की तरफ से प्रस्ताव पेश किया जिसमें आरोप लगाया गया कि केंद्र सरकार द्वारा प्रस्तावित संशोधन देश के संविधान में सुनिश्चित मूल्यों और अधिकारों के खिलाफ हैं और संघीय सिद्धांतों का घोर उल्लंघन है।

प्रस्ताव में आरोप लगाया गया कि प्रस्तावित विधेयक (जो संसद की संयुक्त समिति के विचाराधीन है) मौलिक अधिकारों, विश्वास के अधिकार, संघवाद, धर्मनिरपेक्षता और लोकतंत्र का उल्लंघन करता है।

यह भी आरोप लगाया गया कि प्रस्तावित विधेयक का उद्देश्य वक्फ से संबंधित कानून बनाने में राज्यों की शक्तियों को घटाना और भारतीय संविधान के संघीय सिद्धांतों का उल्लंघन करना है।

भाषा संतोष आशीष

आशीष