केरल विधानसभा ने टी20 विश्व कप जीतने पर भारतीय क्रिकेट टीम को बधाई दी

केरल विधानसभा ने टी20 विश्व कप जीतने पर भारतीय क्रिकेट टीम को बधाई दी

  •  
  • Publish Date - July 1, 2024 / 12:38 PM IST,
    Updated On - July 1, 2024 / 12:38 PM IST

तिरुवनंतपुरम, एक जुलाई (भाषा) केरल विधानसभा ने भारतीय क्रिकेट टीम को टी20 विश्व कप जीतने पर सोमवार को बधाई दी और कहा कि यह जीत आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा है।

भारत ने आईसीसी खिताब के लिये 11 साल का इंतजार खत्म करते हुए शनिवार को वेस्टइंडीज में दक्षिण अफ्रीका को सात रन से हराकर दूसरी बार टी20 विश्व कप जीता।

केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने टीम को बधाई देते हुए कहा कि भारतीय क्रिकेट में देश को एकजुट करने की क्षमता है।

उन्होंने कहा कि विपरीत परिस्थितियों में ‘टीम इंडिया’ के अडिग रवैये के कारण ही जीत मिली।

विजयन ने कहा, ‘‘भले ही हमारे पसंदीदा संजू सैमसन को खेलने का मौका नहीं मिला, लेकिन टीम में उनकी मौजूदगी हमारे राज्य के लिए गौरव की बात है। भारतीय क्रिकेट में देश को एकजुट करने की ताकत है। हम अन्य खेलों में भी ऐसी ही उपलब्धियां हासिल करना चाहते हैं।’’

विपक्ष के नेता वी डी सतीशन ने कहा कि भारतीय टीम की जीत सभी के लिए प्रेरणा है।

उन्होंने कहा, ‘‘अंतिम मुकाबले में वापसी हमारी जुझारू भावना का शानदार प्रतीक है। यह एक ऐसी सफलता है जो आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करती रहेगी।’’

भाषा सिम्मी नरेश

नरेश