केरल : ट्यूशन सेंटर के पास झड़प को लेकर चार छात्रों पर मामला दर्ज

केरल : ट्यूशन सेंटर के पास झड़प को लेकर चार छात्रों पर मामला दर्ज

केरल : ट्यूशन सेंटर के पास झड़प को लेकर चार छात्रों पर मामला दर्ज
Modified Date: February 28, 2025 / 01:46 pm IST
Published Date: February 28, 2025 1:46 pm IST

कोझीकोड (केरल), 28 फरवरी (भाषा) केरल के कोझीकोड में एक निजी ट्यूशन सेंटर के पास छात्रों के बीच हुई झड़प के सिलसिले में चार छात्रों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि दो स्थानीय स्कूलों के छात्रों के बीच झड़प की यह घटना 23 फरवरी को थामारस्सेरी में हुई। इस झड़प में 10वीं कक्षा का एक छात्र सिर पर चोट लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया।

छात्रों के बीच टकराव ट्यूशन सेंटर में 10वीं कक्षा के छात्रों के लिए आयोजित एक विदाई कार्यक्रम पर असहमति को लेकर शुरू हुआ।

 ⁠

विदाई समारोह में एक नृत्य प्रस्तुति के दौरान अचानक संगीत बंद हो गया जिससे कुछ छात्र नाराज हो गए। हालांकि, शिक्षकों और अन्य लोगों ने स्थिति को संभाल लिया। लेकिन बाद में, छात्रों के बीच बाहर झड़प हो गई।

अधिकारियों ने बताया कि थामारस्सेरी पुलिस ने छात्रों के खिलाफ मारपीट, दंगा और गैरकानूनी सभा करने के आरोप में मामला दर्ज किया है। मामले की जांच जारी है।

भाषा राखी मनीषा

मनीषा


लेखक के बारे में