केरल: नाबालिग लड़की से बलात्कार के मामले में अबतक चार नाबालिग सहित 27 आरोपी पकड़े गए

केरल: नाबालिग लड़की से बलात्कार के मामले में अबतक चार नाबालिग सहित 27 आरोपी पकड़े गए

  •  
  • Publish Date - January 12, 2025 / 11:46 PM IST,
    Updated On - January 12, 2025 / 11:46 PM IST

पत्तनमथिट्टा, 12 जनवरी (भाषा) केरल के पत्तनमथिट्टा जिले में एक दलित लड़की से कथित यौन उत्पीड़न के मामले में अबतक 23 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि चार अन्य नाबालिगों को भी पकड़ा गया है। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

पत्तनमथिट्टा जिला पुलिस प्रमुख द्वारा जारी एक विज्ञप्ति के मुताबिक, पीड़िता के बयान के आधार पर जिले के दो पुलिस थानों में इस मामले में 10 और प्राथमिकियां दर्ज की गई हैं।

विज्ञप्ति के मुताबिक, पत्तनमथिट्टा पुलिस द्वारा दर्ज सात प्राथमिकियों में कुल 17 लोगों को गिरफ्तार किया गया और चार नाबालिगों को हिरासत में लिया गया है जबकि एलावुमथिट्टा पुलिस ने छह व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है।

इसके मुताबिक, दोनों थानों की पुलिस ने अबतक इस मामले में कुल 27 आरोपियों को पकड़ा है।

विज्ञप्ति में कहा गया है कि घटना की व्यापक जांच के लिए एक विशेष जांच दल का गठन किया गया है, जिसका नेतृत्व पत्तनमथिट्टा के पुलिस उपाधीक्षक पी. एस. नंदकुमार जिला पुलिस प्रमुख वी. जी. विनोद कुमार की देखरेख में कर रहे हैं। टीम में विभिन्न रैंक और थानों के 25 पुलिस अधिकारी शामिल किये गए हैं।

विज्ञप्ति के मुताबिक, जिला पुलिस प्रमुख रोजाना जांच की प्रगति की समीक्षा करेंगे।

पुलिस ने बताया कि अब तक की जांच में खुलासा हुआ है कि कई आरोपियों ने लड़की से पत्तनमथिट्टा के निजी बस स्टैंड पर मुलाकात की थी। इसके बाद उसे वाहनों में अलग-अलग जगहों पर ले जाया गया और उसका उत्पीड़न किया गया।

पुलिस के मुताबिक, जांच में सामने आया है कि पिछले साल जब लड़की 12वीं कक्षा में थी, तब उसे इंस्टाग्राम के जरिए जानने वाला एक युवक रन्नी के एक रबर बागान में ले जाया गया और तीन अन्य लोगों के साथ मिलकर उसके साथ बलात्कार किया।

पुलिस ने बताया कि जांच में खुलासा हुआ है कि जनवरी 2024 में पत्तनमथिट्टा जनरल अस्पताल में उसके साथ सामूहिक बलात्कार किया गया था।

विज्ञप्ति के मुताबिक, पुलिस जांच के तहत वैज्ञानिक साक्ष्य जुटाने तथा मोबाइल फोन और अन्य वस्तुओं की जांच पर भी ध्यान केंद्रित कर रही है।

जिला पुलिस प्रमुख ने बताया कि मामले की विस्तृत जांच जारी है।

पीड़िता की उम्र अब 18 साल है। उसने अपनी शिकायत में आरोप लगाया है कि 13 वर्ष की उम्र से अबतक 62 लोगों ने उसका यौन शोषण किया है।

पुलिस ने बताया कि उसे ऐसे साक्ष्य मिले हैं जिनसे पता चलता है कि लड़की का उसके खेल प्रशिक्षकों, साथी एथलीट और सहपाठियों ने भी यौन शोषण किया।

विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष वी. डी. सतीशन ने मांग की कि सरकार को तुरंत महिला आईपीएस अधिकारी की अध्यक्षता में एक विशेष जांच दल गठित करना चाहिए।

उन्होंने कहा कि पत्तनमथिट्टा की लड़की का क्रूर उत्पीड़न हमारी व्यवस्था की कमियों और कमजोरी का सबूत है।

राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) ने सभी आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी का आह्वान करते हुए अधिकारियों से तीन दिन में विस्तृत कार्रवाई रिपोर्ट देने को कहा है।

केरल महिला आयोग (केडब्ल्यूसी) ने एक विज्ञप्ति में कहा कि आयोग ने स्वत: संज्ञान लेते हुए मामला दर्ज किया है और इसकी अध्यक्ष पी. सती देवी ने पथनमथिट्टा के पुलिस अधीक्षक को इस संबंध में तत्काल रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया है।

मामला बाल कल्याण समिति द्वारा आयोजित काउंसलिंग के दौरान सामने आया, जब पीड़िता के शिक्षकों ने समिति को उसके व्यवहार में बदलावों के बारे में बताया। इसके बाद समिति ने पुलिस को सूचित किया और जांच शुरू की गई।

भाषा धीरज सुभाष

सुभाष