केरल: तालाब में डूबने से स्कूल के दो बच्चों की मौत

केरल: तालाब में डूबने से स्कूल के दो बच्चों की मौत

केरल: तालाब में डूबने से स्कूल के दो बच्चों की मौत
Modified Date: June 29, 2024 / 09:19 pm IST
Published Date: June 29, 2024 9:19 pm IST

कन्नूर (केरल), 29 जून (भाषा) केरल के कन्नूर जिले के एचूर में शनिवार को स्कूल के दो छात्र अपने घर के पास स्थित तालाब में डूब गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि मृतक बच्चों की पहचान आदिल बिन मोहम्मद (12) और मोहम्मद मिसबुल आमिर (12) के रूप में हुई है।

पुलिस ने बताया कि शनिवार दोपहर करीब एक बजे वे दोनों तालाब में डूब गए।

 ⁠

उसने बताया, ‘‘इस घटना के दौरान उनके साथ मौजूद एक अन्य लड़के ने स्थानीय लोगों को इसकी सूचना दी। जिसके बाद वे बच्चों को पास के अस्पताल ले गए, जहां चिकिस्तकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।”

भाषा प्रीति सुरेश

सुरेश


लेखक के बारे में