Kejriwal writes to Shah : नई दिल्ली, 22 मार्च (भाषा) दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी) के 4500 कर्मचारियों को नियमित करने की मांग की है।
*IBC24 News Channel के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए Click करें*
केजरीवाल ने कहा कि ये ‘नियमित मस्टर रोल’ (आरएमआर) कर्मचारी अपने नियमितीकरण का वर्षों से इंतजार कर रहे हैं।
एक सरकारी बयान के मुताबिक, कर्मचारियों को नियमित करने का प्रस्ताव केंद्रीय गृह मंत्रालय में लंबित है। कर्मचारियों ने हाल में केजरीवाल से समर्थन और मामले में हस्तक्षेप के लिए आग्रह किया था।
पढ़ें- कबाड़ गोदाम में भीषण आग लगने से जिंदा जल गए 8 मजदूर
केजरीवाल ने चिट्ठी में शाह से कहा,“ एनडीएमसी में ग्रुप सी पदों के भर्ती नियमों के मसौदे के अनुमोदन का प्रस्ताव 25 सितंबर 2020 को केंद्रीय गृह मंत्रालय को भेजा गया था। इससे पहले परिषद की चार अगस्त 2020 को हुई बैठक में मंजूरी ली गई थी और इसके बाद संशोधित प्रस्ताव 16 अप्रैल 2021 को भेजा गया था। ”
पढ़ें- माइक्रोवेव ओवन में मृत मिली नवजात, पड़ोसी की शिकायत के बाद मां को किया गया गिरफ्तार