‘बिजली ऑफर’ पर केजरीवाल का निशाना, कांग्रेस शासित राज्यों में पहले लागू करें, फिर बात करें

'बिजली ऑफर' पर केजरीवाल का निशाना, कांग्रेस शासित राज्यों में पहले लागू करें, फिर बात करें

  •  
  • Publish Date - December 26, 2019 / 05:37 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:59 PM IST

नई दिल्ली। दिल्ली 2020 विधानसभा चुनाव में सियासी पार्टियां जुट गई हैं। नेताओं के लोकलुभावन वादों के साथ चुनावी दावेृ भी शुरू हो गए हैं। दिल्ली कांग्रेस के अध्यक्ष सुभाष चोपड़ा ऐलान किया है, कि यदि उनकी सरकार सत्ता में आती है तो दिल्ली में 600 यूनिट तक बिजली खर्च करने वालों को राहत देंगे।
पढ़ें- धर्म-संस्कृति चाहे जो भी हो, भारत मां की 130 करोड़ संतान को हिंदू मानता है सं…

वहीं कांग्रेस के वायदे पर केजरीवाल ने चुटकी ली है। दिल्ली के सीएम ने कहा है कि कांग्रेस अपने ये वायदे पहले कांग्रेस शासित प्रदेशों में लागू करें। तब फिर बात करें।

पढ़ें- चुनाव में मिली करारी हार के बाद भाजपा को एक और बड़ा झटका, प्रदेश अध…

अगस्त माह में दिल्ली की आम आदमी पार्टी (आप) की सरकार ने चुनावी दांव चलते हुए दिल्लीवासियों को बड़ी राहत दी थी। केजरीवाल सरकार ने प्रति महीने 200 यूनिट तक बिजली खर्च करने वालों को मुफ्त बिजली देने का ऐलान किया था। दिल्ली सरकार का यह ऐलान बीते एक अगस्त से लागू हो गया था।

पढ़ें- काम से छुट्टी न लेने की ऐसी भी मजबूरी, 30 हजार महिलाओं ने निकलवाया …

केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली सरकार 200 यूनिट बिजली की खपत करने वालों को पूरी सब्सिडी देगी। साथ ही उन्होंने कहा कि 201 से 401 यूनिट बिजली की खपत करने वालों को सरकार से 50 फीसदी बिजली सब्सिडी मिलती रहेगी।

पढ़ें- NPR से ‘संदिग्ध’ लोगों की भी होगी पहचान, ऐसे करेगा काम.. जानिए