Kejriwal on the Budget: दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविन्द केजरीवाल ने केंद्र सरकार के बजट पर निराशा जाहिर की हैं। उन्होंने इस बजट को निराशाजनक और दिल्ली वालो के साथ अन्याय बताया हैं। इसे पहले आप के सांसद संजय सिंह ने भी सवाल किया था की सरकार आखिर अपने किस दोस्त के लिए देश में 50 एयरपोर्ट खोलेंगे?
Read more : बजट को लेकर इन भाजपा नेताओं ने दी अपनी प्रतिक्रिया, बोले ‘बुलेट ट्रेन की तरह देश में विकास दौड़ेगा’
Kejriwal on the Budget: दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने ट्वीट करते हुए कहा की “इस बजट में महंगाई से कोई राहत नहीं। उल्टे इस बजट से महंगाई बढ़ेगी, बेरोज़गारी दूर करने की कोई ठोस योजना नहीं। शिक्षा बजट घटाकर 2.64 % से 2.5 % करना दुर्भाग्यपूर्ण, स्वास्थ्य बजट घटाकर 2.2 % से 1.98 % करना हानिकारक है।”
Read more : बजट में युवाओं के लिए शिक्षा और रोजगार के क्षेत्र में क्या रहा खास, पॉइंट टू पॉइंट जानें सिर्फ IBC24 पर
Kejriwal on the Budget: केजरीवाल ने आगे कहा हैं की दिल्ली वालों के साथ फिर से सौतेला बर्ताव हुआ हैं। दिल्ली वालों ने पिछले साल 1.75 लाख करोड़ से ज़्यादा इनकम टैक्स दिया हैं। उस में से मात्र 325 करोड़ रुपये दिल्ली के विकास के लिए दिये गये हैं। ये तो दिल्ली वालों के साथ घोर अन्याय है।
Read more : Khelo India Youth Games 2023 : MP की खो-खो टीमें हुई कॉम्पटीशन से बाहर, बालक-बालिका दोनों वर्गों के थे मैच
Kejriwal on the Budget: बता दे की वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने आज मोदी सरकार के दुसरे कार्यकाल का आखिरी और अपना पांचवा बजट संसद में पेश कर दिया हैं। इस बजट में सबसे खास बात रही की टैक्स स्लैब में बदलाव करते हुए राहत दी गई. इ-व्हीकल्स के दाम सस्ते किये गए। एयरपोर्ट और रेलवे के विकास के लिए भारी भरकम बजट का प्रावधान किया गया। साथ ही महिलाओ, युवाओ और बुजुर्गो के लिए भी कई बड़ी योजनाओं का ऐलान किया गया है। इसके साथ ही गरीबो के लिए मुफ्त अनाज और आदिवासियों के विकास के लिए 15 हजार करोड़ का प्रावधान किया गया हैं। इस बजट में सरकार कार्बन उत्सर्जन को कम करने के लिए ग्रीन एनर्जी की दिशा में भी कदम बढ़ाया हैं।