Kejriwal ki Guarantee for Delhi Election 2025

Kejriwal ki Guarantee: महतारी वंदन योजना की तरह हर महीने महिलाओं को मिलेगा 2100 रुपए, दलितों के लिए आम्बेडकर स्कॉलरशिप योजना, केजरीवाल ने जनता को दी 15 गारंटी

Kejriwal ki Guarantee: महतारी वंदन योजना की तहर हर महीने महिलाओं को मिलेगा 2100 रुपए, दलितों के लिए आम्बेडकर स्कॉलरशिप योजना, केजरीवाल ने जनता को दी 15 गारंटी

Edited By :  
Modified Date: January 27, 2025 / 02:33 PM IST
,
Published Date: January 27, 2025 1:44 pm IST
HIGHLIGHTS
  • केजरीवाल की 15 गारंटियों का ऐलान
  • महिला और वरिष्ठ नागरिकों के लिए विशेष योजनाएं
  • फ्री बिजली, पानी, और परिवहन की गारंटी बरकरार

नयी दिल्ली: Kejriwal ki Guarantee for Delhi Election 2025 आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने पांच फरवरी को होने वाले दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले सोमवार को ‘‘केजरीवाल की गारंटी’’ शीर्षक से पार्टी का घोषणापत्र जारी किया। घोषणापत्र जारी करने के अवसर पर केजरीवाल ने भाजपा पर निशाना साधते हुए, आप के वादा-आधारित शासन की नकल करने का आरोप लगाया।

Read More: Today News and Live Updates 27 January : आज से उत्तराखंड में लागू हुआ UCC, सीएम पुष्कर सिंह धामी ने लॉन्च किया पोर्टल

Kejriwal ki Guarantee for Delhi Election 2025 उन्होंने कहा, ‘‘हमने देश में सबसे पहले ‘गारंटी’ शब्द गढ़ा। भाजपा ने इसे चुरा लिया, लेकिन अंतर यह है कि हम अपनी गारंटी पूरी करते हैं, जबकि वे नहीं करते।’’ घोषणापत्र में 15 गारंटी का जिक्र है, जिसमें केजरीवाल ने अपनी पहली गारंटी के रूप में दिल्ली के निवासियों के लिए रोजगार सृजन के ‘‘ठोस’’ कदम का वादा किया है। ‘महिला सम्मान योजना’ के तहत दूसरी गारंटी, महिलाओं को 2,100 रुपये की मासिक वित्तीय सहायता का आश्वासन देती है। वरिष्ठ नागरिकों के लिए ‘संजीवनी योजना’ मुफ्त स्वास्थ्य सेवा प्रदान करेगी। यह तीसरी गारंटी है। चौथी गारंटी में बकाया ‘‘बढ़े हुए’’ पानी के बिल को माफ करने का वादा किया गया है, जबकि पांचवीं गारंटी राष्ट्रीय राजधानी के हर घर में 24 घंटे स्वच्छ पेयजल की आपूर्ति की है।

अन्य प्रमुख वादों में प्रदूषित यमुना नदी को साफ करने और दिल्ली की सड़कों को विश्व स्तरीय बनाने की प्रतिबद्धता शामिल है। ‘बाबासाहेब आंबेडकर छात्रवृत्ति योजना’ के तहत आप ने विदेश में अध्ययन करने के लिए अनुसूचित जाति (एससी) और अनुसूचति जनजाति (एसटी) के छात्रों को छात्रवृत्ति देने का वादा किया है। मुफ्त बस यात्रा और मेट्रो किराए में 50 प्रतिशत की छूट का लाभ पुरुष छात्रों को भी होगा।

Read More: Korba Congress Mayor Candidate : उषा तिवारी को कांग्रेस ने बनाया महापौर प्रत्याशी, बीजेपी की संजू देवी राजपूत से सीधा मुकाबला, जानिए चुनावी समीकरण 

घोषणापत्र में पुजारियों और गुरुद्वारा ग्रंथियों को 18,000 रुपये की मासिक वित्तीय सहायता और किरायेदारों को मुफ्त बिजली एवं पानी का लाभ देने का वादा किया गया है। इसके अलावा, आप ने दिल्ली की ‘सीवेज’ (मलजल) प्रणाली में सुधार करने, प्रणाली से बाहर रह गए लोगों को राशन कार्ड जारी करने और ऑटो एवं कैब चालकों को वित्तीय सहायता देने का वादा किया है। पार्टी ने उनकी बेटियों की शादी के लिए एक लाख रुपये और 10 लाख रुपये का बीमा कवरेज देने का भी वादा किया है।

रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन ( आरडब्ल्यूए) को सुरक्षा गार्ड रखने और स्थानीय सुरक्षा चिंताओं को दूर करने के लिए भी धन दिया जाएगा।केजरीवाल ने जोर देकर कहा कि अगर आप सत्ता में आती है तो आप की मौजूदा मुफ्त कल्याणकारी योजनाएं जारी रहेंगी, जो दिल्ली के निवासियों को लगभग 25,000 रुपये प्रति माह का लाभ प्रदान करती हैं। उन्होंने कहा, ‘‘भाजपा ने पहले ही स्पष्ट कर दिया है कि अगर वे सत्ता में आते हैं तो वे इन सभी योजनाओं को बंद कर देंगे। मैं दिल्ली के लोगों से पूछना चाहता हूं, अगर भाजपा इन लाभों को बंद कर देती है तो क्या आप इसका खर्च उठा पाएंगे?’’ दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे आठ फरवरी को घोषित किए जाएंगे। इन चुनावों को आप सरकार के शासन मॉडल पर जनमत संग्रह के रूप में देखा जा रहा है, जो मुफ्त कल्याणकारी योजनाओं पर बहुत अधिक निर्भर है।

Read More: Tighra Floating Solar Power Plant: इस बांध में बनेगा फ्लोटिंग सोलर प्लांट, सभी निकायों को सस्ते दर में मिलेगी बिजली, विभाग ने पत्र लिखकर मांगी जानकारी, जानिए पूरा प्लान 

 

Image

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

"केजरीवाल की गारंटी" में क्या-क्या वादे किए गए हैं?

"केजरीवाल की गारंटी" में रोजगार सृजन, महिलाओं के लिए मासिक वित्तीय सहायता, मुफ्त स्वास्थ्य सेवाएं, स्वच्छ पेयजल, और मुफ्त परिवहन जैसी योजनाओं का वादा किया गया है।

क्या घोषणापत्र में महिलाओं के लिए विशेष योजना है?

हाँ, "महिला सम्मान योजना" के तहत महिलाओं को 2,100 रुपये मासिक वित्तीय सहायता की गारंटी दी गई है।

क्या "केजरीवाल की गारंटी" में बिजली और पानी मुफ्त देने का वादा शामिल है?

जी हाँ, केजरीवाल ने दिल्लीवासियों को मुफ्त बिजली और पानी की मौजूदा योजनाओं को जारी रखने की गारंटी दी है।

"बाबासाहेब आंबेडकर छात्रवृत्ति योजना" क्या है?

यह योजना अनुसूचित जाति (SC) और अनुसूचित जनजाति (ST) के छात्रों को विदेश में पढ़ाई के लिए छात्रवृत्ति प्रदान करती है।

घोषणापत्र में रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन (RWA) के लिए क्या वादा किया गया है?

RWA को सुरक्षा गार्ड रखने और स्थानीय सुरक्षा मुद्दों को हल करने के लिए वित्तीय सहायता देने का वादा किया गया है।
 
Flowers