केजरीवाल ने अपनी पत्नी और पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ भगवान हनुमान का आशीर्वाद लिया

केजरीवाल ने अपनी पत्नी और पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ भगवान हनुमान का आशीर्वाद लिया

  •  
  • Publish Date - September 14, 2024 / 07:07 PM IST,
    Updated On - September 14, 2024 / 07:07 PM IST

(तस्वीरों सहित)

नयी दिल्ली, 14 सितंबर (भाषा) दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने तिहाड़ जेल से रिहा होने के एक दिन बाद शनिवार को भगवान हनुमान का आशीर्वाद लिया और कहा कि ‘‘अन्याय के खिलाफ संघर्ष’’ में भगवान का आशीर्वाद सदा उनके ऊपर रहा।

केजरीवाल अपनी पत्नी सुनीता केजरीवाल के साथ कनॉट प्लेस स्थित हनुमान मंदिर पहुंचे और भगवान से सभी की खुशहाली तथा समृद्धि के लिए आशीर्वाद मांगा।

मंदिर के महंत ने तिलक लगाकर उनका स्वागत किया और दिल्ली के मुख्यमंत्री को बजरंग बली की गदा और एक ध्वज भेंट किया।

पार्टी के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया, राज्यसभा सदस्य संजय सिंह और दिल्ली के मंत्री सौरभ भारद्वाज भी उनके साथ रहे।

केजरीवाल ने अपनी पत्नी के साथ पूजा-अर्चना की और शिवलिंग पर जल चढ़ाया। उन्होंने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर अपने इस दौरे का एक वीडियो भी साझा किया।

पोस्ट में उन्होंने कहा, ‘‘आज अपनी धर्मपत्नी सुनीता केजरीवाल और अन्य साथियों के साथ कनॉट प्लेस स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर पहुंचकर हनुमान जी का पूजन-अर्चन कर उनका आशीर्वाद लिया। अन्याय के खिलाफ इस संघर्ष में हनुमान जी का आशीर्वाद सदा हमारे ऊपर रहा।’’

उन्होंने कहा, ‘‘प्रभु से सभी की सुख-समृद्धि की प्रार्थना की। देश को बचाने की इस लड़ाई में प्रभु हम सबका ये साहस बनाए रखें।’’

आम आदमी पार्टी (आप) ने ‘एक्स’ पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उनकी पत्नी और पार्टी के अन्य नेताओं द्वारा हनुमान मंदिर में की गई पूजा-अर्चना का एक वीडियो और फोटो साझा किए।

‘आप’ ने पोस्ट कर कहा, ‘‘फर्जी केस और तानाशाही से लड़कर जेल से बाहर आए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कनॉट प्लेस के प्राचीन हनुमान मंदिर में अंजनी पुत्र हनुमान जी और भगवान भोलेनाथ जी के दर्शन और पूजा-अर्चना कर देश के सभी लोगों की सुख-शांति के लिए प्रार्थना की।’’

पोस्ट में कहा, ‘‘भगवान हनुमान के आशीर्वाद से ही अरविंद केजरीवाल ने जेल में रहते हुए भी तानाशाह के खिलाफ मजबूती से लड़ाई लड़ी।’’

दिल्ली आबकारी नीति मामले में उच्चतम न्यायालय ने केजरीवाल को शुक्रवार को जमानत दे दी इसके साथ वह पांच माह की कैद के बाद शुक्रवार शाम तिहाड़ जेल से रिहा हुए। इस दौरान पार्टी नेताओं और समर्थकों ने उनका जोरदार स्वागत किया।

भाषा खारी पवनेश

पवनेश