‘भाजपा सांसद अरविंद गंदगी की तरह हैं…बीच सड़क पर उन्हें चप्पल से पीटूंगी’ इस राज्य के मुख्यमंत्री की बेटी के बिगड़े बोल

विधायक के. कविता ने भाजपा सांसद को बीच सड़क पर पीटने की बात कही है! KCR Daughter K Kavita Video Viral today

  •  
  • Publish Date - November 19, 2022 / 12:09 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:44 PM IST

हैदराबाद: KCR Daughter K Kavitha Video तेलंगाना के सीएम चंद्रशेखर राव की बेटी और टीआरएस विधायक के. कविता ने भाजपा सांसद अरविंद को लेकर ऐसा बयान दे दिया है, जिसे लेकर सोशल मीडिया पर बवाल मच गया है। दरअसल विधायक के. कविता ने भाजपा सांसद को बीच सड़क पर पीटने की बात कही है। टी कविता के इस बयान पर अब बवाल मच गया है और अलग-अलग दलों के नेताओं की प्रक्रियाएं भी सामने आ रही है।

Read More: पीएम मोदी ने प्रदेश के पहले ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट का किया उद्घाटन, कहा – विकास हमारी पहली प्राथमिकता… 

KCR Daughter K Kavitha Video टीआरएस विधायक के. कविता ने कहा है कि “अरविंद गंदगी की तरह हैं। हम उन पर पत्थर नहीं फेंकते। वह ‘छिछोरा ‘ किस्म के व्यक्ति हैं। यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि ऐसा व्यक्ति बीजेपी में है। अगर आप इस तरह की भाषा का इस्तेमाल करना जारी रखेंगे, तो मैं आपको निजामाबाद चौरास्ता पर चप्पलों से पीटूंगी। हम चुप नहीं बैठेंगे।”

Read More: Last IPL Of MS Dhoni: आईपीएल को भी अलविदा कह देंगे धोनी! BCCI दे सकती है बड़ी जिम्मेदारी

एक ट्वीट में, बीजेपी नेता अरविंद ने कहा, “टीआरएस के गुंडों ने मेरे आवास पर हमला किया और घर में तोड़फोड़ की है। उन्होंने मेरी मां को आतंकित किया और हंगामा किया।” वहीं, कविता के यह कहने के जवाब में कि वह उन्हें अपनी चप्पलों से पीटेंगी, सांसद अरविंद घोषणा की कि उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है और कहा कि वह उनके पिता केसीआर को चप्पलों से मारेंगे और उनकी पार्टी की महिला शाखा “उनकी देखभाल करेगी”।

Read More: India news today in hindi 19 November: तिहाड़ में मंत्री की मसाज पर मचा सियासी ड्रामा, जेल में सतेंद्र जैन की थेरेपी पर उठ रहे कई सवाल

टीआरएस के झंडे और स्कार्फ पहने लोगों ने निजामाबाद से लोकसभा सांसद के आवास पर हमला किया और शुक्रवार को भाजपा नेता का पुतला भी जलाया, जिसके बाद पुलिस ने उन्हें रोक दिया। समाचार एजेंसी पीटीआई ने बताया कि लगभग 50 अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ पुलिस शिकायत दर्ज की गई है और आठ लोगों को हिरासत में ले लिया गया है।

Read More: बड़ा हादसा : रनवे पर उड़ान भरते ही प्लेन की ट्रक से हो गई टक्कर, लगी भीषण आग में दो जिंदा जले, देखें वीडियो.. 

एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान, अरविंद पर मुख्यमंत्री के परिवार के बारे में एक “अश्लील” टिप्पणी करने का आरोप लगाया गया था, जो मीडिया के एक वर्ग की रिपोर्टों पर आधारित था जिसमें सुझाव दिया गया था कि भाजपा ने कविता को अपने पाले में लाने की कोशिश की थी। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि कविता ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को फोन किया था और टीआरएस के बीआरएस (भारत राष्ट्र समिति) के नाम परिवर्तन समारोह के दौरान उन्हें नजरअंदाज किए जाने के बाद राष्ट्रीय पार्टी में शामिल होने की इच्छा व्यक्त की थी।

 

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक