कविता गलत तरीके से अर्जित किया गया धन गोवा भेजने में शामिल थीं : सीबीआई का आरोप पत्र

कविता गलत तरीके से अर्जित किया गया धन गोवा भेजने में शामिल थीं : सीबीआई का आरोप पत्र

  •  
  • Publish Date - July 23, 2024 / 12:40 AM IST,
    Updated On - July 23, 2024 / 12:40 AM IST

नयी दिल्ली, 22 जुलाई (भाषा) केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने अपने पूरक आरोप पत्र में कहा है कि भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) की विधान परिषद सदस्य के. कविता ने न केवल दिल्ली आबकारी घोटाले में अग्रिम रकम हासिल की थी, बल्कि वह 2021-22 में आम आदमी पार्टी (आप) के चुनाव प्रचार में इस्तेमाल के लिए “गलत तरीके से अर्जित किया गया धन” गोवा भेजने में भी शामिल थीं।

सीबीआई के मामलों की विशेष न्यायाधीश कावेरी बावेजा ने सोमवार को आरोपपत्र पर गौर करते हुए कहा कि मामले में मुकदमे की सुनवाई आगे बढ़ाने के लिए पर्याप्त सबूत मौजूद हैं।

न्यायाधीश ने सीबीआई को पूरक आरोपपत्र की प्रतियां कविता को उपलब्ध कराने का भी निर्देश दिया, जिन्हें वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से अदालत के समक्ष पेश किया गया।

तेलंगाना के पूर्व मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव की बेटी कविता पर ‘साउथ ग्रुप’ नामक आबकारी गिरोह के अन्य सदस्यों और आम आदमी पार्टी के नेताओं के साथ साजिश रचने का आरोप है, जिसके तहत आबकारी लाइसेंस प्राप्त करने के एवज में दिल्ली की सत्तारूढ़ पार्टी को 100 करोड़ रुपये की रिश्वत दी गई थी।

उस धन का एक बड़ा हिस्सा ‘आप’ ने 2022 में गोवा विधानसभा चुनाव प्रचार अभियान में कथित तौर पर खर्च किया था।

सीबीआई के आरोपपत्र में कहा गया है, ‘जांच के दौरान आरोपी के. कविता की भूमिका न केवल अग्रिम धन एकत्र करने में, बल्कि हवाला के जरिए गोवा में अवैध धन के हस्तांतरण में भी सामने आई है।’

भाषा जोहेब सुभाष

सुभाष