कश्मीर : सीमा पार बैठे आतंकवादियों के दो आकाओं की राजौरी स्थित संपत्ति कुर्क

कश्मीर : सीमा पार बैठे आतंकवादियों के दो आकाओं की राजौरी स्थित संपत्ति कुर्क

  •  
  • Publish Date - December 31, 2024 / 02:53 PM IST,
    Updated On - December 31, 2024 / 02:53 PM IST

जम्मू, 31 दिसंबर (भाषा) जम्मू-कश्मीर पुलिस ने फरार होने के बाद पाकिस्तान के कब्जे वाले जम्मू-कश्मीर (पीओजेके) में बैठकर अपनी गतिविधियों को अंजाम देने वाले, आतंकवादियों के दो आकाओं की राजौरी स्थित संपत्ति को कुर्क कर लिया है। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

एक पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि कुर्क की गई छह कनाल और 18 मरला जमीन थानामंडी तहसील के भट्टियां गांव के इश्तियाक अहमद और उसी गांव के जाहिद अली खान की है।

उन्होंने कहा, ‘‘पाकिस्तान में रह रहे आतंकवादियों के इन आकाओं पर राष्ट्र-विरोधी तत्वों का समर्थन करने से जुड़ी गतिविधियों में शामिल होने का आरोप है। संपत्तियों की कुर्की क्षेत्र में सक्रिय पाकिस्तानी आकाओं और उनके सहयोगियों के नेटवर्क को खत्म करने के लिए किये जा रहे प्रयासों का हिस्सा है।’’

कुर्की की कार्रवाई राजस्व अधिकारियों की उपस्थिति में सोमवार को की गई।

भाषा संतोष मनीषा

मनीषा