कश्मीर: जवान की हत्या की खबर से गम में डूबा अनंतनाग का नौगाम

कश्मीर: जवान की हत्या की खबर से गम में डूबा अनंतनाग का नौगाम

  •  
  • Publish Date - October 9, 2024 / 03:59 PM IST,
    Updated On - October 9, 2024 / 03:59 PM IST

श्रीनगर, नौ अक्टूबर (भाषा) सेना के जवान हिलाल अहमद भट की हत्या की खबर मिलने के बाद बुधवार को अनंतनाग के नौगाम गांव में शोक व्याप्त हो गया।

जवान के एक पड़ोसी ने बताया कि छुट्टी के बाद मंगलवाार को जब भट ड्यूटी पर वापस जा रहे थे तब आतंकवादियों ने उन्हें अगवा कर लिया था।

मोहम्मद शफी ने कहा, ‘‘पूरे गांव में शोक व्याप्त है… हिलाल एक अच्छा इंसान था।’’

भट के परिवार में उनकी पत्नी, पांच साल का बेटा अजान और एक छोटी बेटी हैं।

शफी ने बताया कि सैनिक अपने परिवार के साथ समय बिताने के लिए छुट्टी पर घर आया था।

उन्होंने कहा, ‘‘मंगलवार को उन्हें काम पर वापस पहुंचना था, लेकिन बाद में हमें पता चला कि रास्ते में उनका अपहरण कर लिया गया है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मैं सरकार से अपील करता हूं कि वह उनके परिवार का विशेष ध्यान रखे क्योंकि उन्होंने आजीविका कमाने वाला सदस्य खो दिया है।

सेना के अनुसार, सुरक्षा बलों ने बुधवार को अनंतनाग के उतरासू इलाके के सांगलान जंगल से भट का गोलियों से छलनी शव बरामद किया।

भट के बचपन के दोस्त जुनैद भट को इस घटना से व्यथित हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे नहीं पता कि उनका अपहरण क्यों किया गया और उनकी हत्या क्यों की गई। हम साथ-साथ बड़े हुए….वह बहुत अच्छे इंसान थे।’’

जवान के लापता होने की सूचना मिलने के बाद मंगलवार को उसे बचाने के लिए व्यापक तलाशी अभियान शुरू किया गया था।

भाषा यासिर पवनेश

पवनेश