बनारस: भगवान शंकर की 12 ज्योतिर्लिंगों में दर्शन के लिए करोड़ों भक्त दुनिया भर के लोग भारत आते हैं। वहीं, वाराणसी स्थित काशी विश्वनाथ मंदिर में शिवभक्तों की भीड़ देखते ही बनती है। लेकिन अब काशी विश्वनाथ मंदिर में ज्योतिर्लिंग को स्पर्श करने के लिए भक्तों को एक नए नियम का पालन करना होगा। बताया गया कि नियमों का पालन करने वालों को ही ज्योतिर्लिंग का स्पर्श करने का मौका मिलेगा। जबकि अन्य लोगों के लिए दर्शन मात्र की सुविधा होगी।
Read More: रेत माफिया की गुंडागर्दी, खनिज अधिकारी पर हमला, बाल बाल बचे अधिकारी और आरक्षक
दरअसल काशी विश्वनाथ मंदिर में ज्योतिर्लिंग को स्पर्श करने के लिए मंदिर बोर्ड ने ड्रेस कोड लागू करने का फैसला लिया है। बोर्ड के फैसले के अनुसार अब धोती-कुर्ता पहने पुरुष व साड़़ी पहनी महिलाओं को ही ज्योतिर्लिंग को स्पर्श करने के लिए बोर्ड द्वारा तय ड्रेस कोड में मंदिर में प्रवेश करना होगा। वहीं, जींस और पैंट-शर्ट पहनकर मंदिर आने वालों को सिर्फ दर्शन मात्र की अनुमति होगी। यह फैसला रविवार को मंदिर बोर्ड परिषद की बैठक में लिया गया है।
हालांकि अभी बोर्ड ने इस बात का खुलासा नहीं किया है कि मंदिर में ड्रेस कोड कब से लागू किया जाएगा। लेकिन उम्मीद की जा रही है कि आगामी कुछ दिनों में ही मंदिर प्रबंधन इस नए नियम को लागू कर सकता है।