कर्रा ने कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल को कटरा जाने से रोकने के जम्मू-कश्मीर प्रशासन के कदम की आलोचना की

कर्रा ने कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल को कटरा जाने से रोकने के जम्मू-कश्मीर प्रशासन के कदम की आलोचना की

  •  
  • Publish Date - January 2, 2025 / 12:54 AM IST,
    Updated On - January 2, 2025 / 12:54 AM IST

जम्मू, एक जनवरी (भाषा) कटरा रोपवे परियोजना को ‘‘पूरी तरह से अलोकतांत्रिक’’ करार देते हुए कांग्रेस की जम्मू-कश्मीर इकाई के अध्यक्ष तारिक हमीद कर्रा ने पार्टी के एक उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल को माता वैष्णो देवी मंदिर के आधार शिविर कटरा जाने की अनुमति न देने के लिए बुधवार को प्रशासन की आलोचना की।

उन्होंने उपराज्यपाल मनोज सिन्हा से अनुरोध किया कि प्रतिनिधिमंडल को जिन हालातों की वजह से जाने से रोका गया उनकी जांच की जाए।

उन्होंने उपराज्यपाल से कटरा रोपवे परियोजना के संबंध में सभी हितधारकों के साथ बातचीत शुरू करने का आग्रह किया।

उन्होंने यह सुनिश्चित करने के लिए एक उच्चस्तरीय समिति के गठन का आह्वान किया कि कटरा में व्यापारियों सहित किसी भी व्यक्ति को परियोजना के कारण नुकसान न हो।

कर्रा ने कहा, ‘‘विकास की सराहना की जानी चाहिए, लेकिन इससे किसी की आजीविका को नुकसान नहीं पहुंचना चाहिए।’’

भाषा खारी सुरेश

सुरेश