Karol Bagh Building Collapsed: यहां भरभराकर गिरी इमारत, कई लोगों के दबे होने की आशंका, इस आप मंत्री ने ट्वीट कर जताया दुख |

Karol Bagh Building Collapsed: यहां भरभराकर गिरी इमारत, कई लोगों के दबे होने की आशंका, इस आप मंत्री ने ट्वीट कर जताया दुख

Karol Bagh Building Collapsed: यहां भरभराकर गिरी इमारत, कई लोगों के दबे होने की आशंका, इस आप मंत्री ने ट्वीट कर जताया दुख

Edited By :  
Modified Date: September 18, 2024 / 03:42 PM IST
,
Published Date: September 18, 2024 3:40 pm IST

करोल बाग। Karol Bagh Building Collapsed: दिल्ली के करोल बाग एरिया में आज सुबह एक बड़ा हादसा हो गया। जहां एक मकान भरभरा कर गिर गया, जिसमें कई लोगों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है। वहीं मकान गिरने की सूचना मिलते ही मौक पर पुलसि बल और दमकल की टीम पहुंच गई और रेस्क्यू ऑपरेशन में सहायता के लिए पांच गाड़ियां घटनास्थल पर भेजी हैं. दिल्ली फायर ब्रिगेड को आज सुबह 9.11 बजे इमारत ढहने के संबंध में कॉल आई. यह हादसा ऐसे वक्त में हुआ है, जब राष्ट्रीय राजधानी में भारी बारिश जारी है।

Read More: Haryana Congress Ghoshna Patra PDF: हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने जारी किया घोषणा पत्र, महिलाओं, युवाओं, किसानों और बुजुर्गों के लिए की महत्वपूर्ण घोषणाएं 

वहीं बताया गया कि, मकान काफी पुराना  था और बारिश के कारण जर्जर हो चुका था जिस वजह से यह हादसा हुआ है। अब तक 12 लोगों को बचाया जा चुका है। आशंका है कि कुछ और लोग फंसे हो सकते हैं। दिल्ली पुलिस का कहना है कि स्थानीय पुलिस अन्य एजेंसियों के साथ मिलकर बचाव अभियान चला रही है। इमारत का हिस्सा गिने के बाद की कुछ तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर सामनेआई है।

Read More: Bhabhi Latest Hot Sexy Video : भाभी की अदाएं देख उड़ गए लोगों के होश.. कैमरे के सामने ही करने लगीं इशारे, धूम मचा रहा ये वीडियो 

Karol Bagh Building Collapsed:  वहीं इस हादसे के बाद दिल्ली आप मंत्री आतिशी ने दुख जताते हुए सोशल मीडिया में ट्वीट करते हुए कहा है कि, ”करोल बाग इलाक़े में मकान गिरने का ये हादसा बेहद दुखद है। मैंने ज़िलाअधिकारी को आदेश दिए हैं कि वहां रहने वाले लोगों और पीड़ितों की हर संभव मदद करें, कोई घायल है तो उसका इलाज कराएँ और इस हादसे के कारणों का पता लगाएँ। हादसे को लेकर निगम मेयर से भी बात हुई हैं। इस साल बहुत बारिश हुई है, सभी दिल्लीवासियों से मेरी अपील है कि निर्माण से जुड़े किसी भी हादसे की कोई भी आशंका हो तो तुरंत प्रशासन और निगम को बताएँ, सरकार तुरंत आपकी मदद करेगी।”