प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जमकर चले लात-घूंसे, नेशनल एससी आरक्षण परिरक्षण अध्यक्ष की पिटाई LIVE.. देखिए

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जमकर चले लात-घूंसे, नेशनल एससी आरक्षण परिरक्षण अध्यक्ष की पिटाई LIVE.. देखिए

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जमकर चले लात-घूंसे, नेशनल एससी आरक्षण परिरक्षण अध्यक्ष की पिटाई LIVE.. देखिए
Modified Date: November 29, 2022 / 08:51 pm IST
Published Date: May 22, 2019 7:04 am IST

हैदराबाद। राष्ट्रीय एससी आरक्षण परिरक्षण समिति के अध्यक्ष, कार्ने श्रीसैलम पर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान हमला हो गया। वे गुरुकुल पाठशाला तेलंगाना में एससी/एसटी के लिए आवासीय विद्यालय में अनियमितताओं पर बोल रहे थे।

पढ़ें- वेगनआर को ट्रक ने मारी सामने से टक्कर, एक ही परिवार…

इसी दौरान एक शख्स डैक्स पर चढ़कर उन पर हमला कर दिया। कार्ने के साथ बुरी तरह मारपीट की गई। कार्ने कॉन्फ्रेंस छोड़कर अपनी कार की तरफ भागे तो शख्स पीछा करता हुआ कार तक पहुंच गया और फिर मारपीट की।

 ⁠

पढ़ें- जोखिम भरा था गोगुंडा की पहाड़ी पर हेलीकॉप्टर की लैं…

लोगों ने बीच बचाव करते हुए कार्ने को आरोपी के चंगुल से छुड़ाया। मौके पर पहंची पुलिस ने आरोपी शख्स को हिरासत में ले लिया है।

इस मामले में कार्ने श्रीसैलम ने उस्मानिया विश्वविद्यालय के स्कॉलर पी. अलेक्जेंडर और उनके सहयोगियों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने दोनों ओर से मामला दर्ज किया है। पी. अलेक्जेंडर और उनके सहयोगियों की ओर से भी आरोप लगाया गया है कि श्रीसैलम के लोगों ने उन पर भी हमला किया था।

गोगुंडा की पहाड़ी में सेना के हेलीकॉप्टर की लैंडिंग, जवानों का रेस्क्यू.. देखें


लेखक के बारे में