बेंगलुरु, पांच सितंबर (भाषा) कर्नाटक सरकार ने उडुपी जिले के कुंदापुरा में सरकारी प्री-यूनिवर्सिटी कॉलेज के प्राचार्य बी जी रामकृष्ण को सर्वश्रेष्ठ शिक्षक का पुरस्कार देने के अपने फैसले को वापस ले लिया है। शिक्षा विभाग के सूत्रों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
रामकृष्ण को आज शिक्षक दिवस के अवसर पर यह पुरस्कार दिया जाना था लेकिन मुस्लिम समुदाय के कुछ कार्यकर्ताओं और नेताओं द्वारा कड़ी आपत्ति दर्ज कराए जाने के कारण सरकार ने उन्हें यह पुरस्कार नहीं देने का फैसला किया।
बताया जा रहा है कि शिक्षक के खिलाफ रोष की वजह दो साल पहले राज्य में हिजाब विवाद के दौरान उनका कथित रुख है।
एक सूत्र ने बताया, ‘‘सरकार ने पहले उनके नाम की घोषणा की थी, लेकिन अब इसे वापस ले लिया गया है।’’
भाषा
खारी नरेश
नरेश