कर्नाटक और पंजाब मंत्रिमंडल ने पहलगाम आतंकी हमले की निंदा की

कर्नाटक और पंजाब मंत्रिमंडल ने पहलगाम आतंकी हमले की निंदा की

कर्नाटक और पंजाब मंत्रिमंडल ने पहलगाम आतंकी हमले की निंदा की
Modified Date: April 24, 2025 / 10:39 pm IST
Published Date: April 24, 2025 10:39 pm IST

चामराजनगर/चंडीगढ़, 24 अप्रैल (भाषा) कर्नाटक मंत्रिमंडल ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले की निंदा करते हुए बृहस्पतिवार को एक प्रस्ताव पारित किया।

कर्नाटक मंत्रिमंडल ने केंद्रीय गृह मंत्रालय और खुफिया एजेंसियों पर इस आतंकी हमले को रोकने में ‘‘विफल’’ रहने का आरोप लगाया। मुख्यमंत्री सिद्धरमैया की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में इन खामियों की जांच की भी मांग की गई।

मंत्रिमंडल के प्रस्ताव में कहा गया, ‘‘हमारी सरकार पहलगाम में निर्दोष नागरिकों पर हुए आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा करती है। हम कर्नाटक के लोगों की ओर से मृतकों के परिवारों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त करते हैं।’’

 ⁠

इस बीच, पंजाब मंत्रिमंडल ने पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए लोगों को आज श्रद्धांजलि दी और कहा कि इस घटना ने हर नागरिक की ‘‘अंतरात्मा को चोट पहुंचाई है।’’

एक आधिकारिक बयान के अनुसार, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व में मंत्रिमंडल ने हमले के पीड़ितों के सम्मान में कुछ क्षणों का मौन रखा।

इसने मंगलवार को हुए हमले की निंदा की और इसे ‘‘बर्बर और अमानवीय कृत्य’’ बताया।

मंत्रिमंडल ने कहा, ‘‘इस हमले ने हर देशवासी की अंतरात्मा को चोट पहुंचाई है, जो हमले में निर्दोष लोगों के मारे जाने से दुखी हैं।’’

पहलगाम के बैसरन में मंगलवार को हुए आतंकवादी हमले में 26 लोग मारे गए थे, जिनमें से अधिकतर पर्यटक थे।

भाषा शफीक अविनाश

अविनाश


लेखक के बारे में