Karnataka Politics on CM and DCM : ‘अपना मुंह बंद रखें नहीं तो…’ कांग्रेस अध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं दे डाली चेतवानी, संतों के लिए भी कही ये बड़ी बात

'अपना मुंह बंद रखें नहीं तो...' कांग्रेस अध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं दे डाली चेतवानी, Karnataka PCC Chief DK Shivakumar Advised workers to avoid rhetoric

  •  
  • Publish Date - June 29, 2024 / 05:10 PM IST,
    Updated On - June 29, 2024 / 05:10 PM IST

बेंगलुरुः DK Shivakumar Advised workers to avoid rhetoric  लोकसभा चुनाव के बाद कर्नाटक कांग्रेस में खुलकर अब गुटबाजी सामने आ रही है। प्रदेश में सीएम को बदलने और तीन उप मुख्यमंत्रियों की मांग उठने लगी है। इससे कांग्रेस के हाईकमान की टेंशन बढ़ गई है। इन सबके के बीच प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डी के शिवकुमार ने शनिवार को पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं से इस मुद्दे पर सार्वजनिक बयान जारी करने से बचने को कहा और अनुशासनात्मक कार्रवाई की चेतावनी दी।

Read More : Virat Kohli Performance in T20 World Cup : फाइनल से पहले सौरव गांगुली का चौंकाने वाला बयान, टीम इंडिया की प्लेइंग-11 में विराट कोहली को लेकर कही ये बात 

DK Shivakumar Advised workers to avoid rhetoric  डिप्टी सीएम और पीसीसी चीफ डीके शिवकुमार ने कहा कि इस विषय पर कार्यकर्ताओं को अपना मुंह बंद रखना ही बेहतर है, अन्यथा पार्टी की ओर से नोटिस जारी करना पड़ेगा। डीके शिवकुमार ने यह भी कहा कि, उन्हें किसी की सिफारिश की जरूरत नहीं है सिर्फ आशीर्वाद ही काफी है। उन्होंने पत्रकार सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि, वे सभी स्वामीजी से हाथ जोड़ते हैं कि, वे लोग राजनीति से जुड़े विषयों को मुद्दा ना बनाएं। उन्होंने कहा कि, चंद्रशेखर स्वामीजी ने शायद उनकी प्रशंसा में यह बात कही हो।

Read More : Firecracker Factory Blast: पटाखा फैक्ट्री में धमाके से दहला शहर, चार मजदूरों की मौत, मची अफरातफरी 

बता दें कि कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार वोक्कालिगा समुदाय से आते हैं। वोक्कालिगा समुदाय के एक महंत ने कर्नाटक के सीएम सिद्धरमैया से पद छोड़ने और डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार के लिए सत्ता सौंपने की अपील की थी। जिसके बाद वीरशैव लिंगायत समुदाय के प्रमुख महंत ने भी कहा था कि, लिंगायत समुदाय के नेताओं को नजरअंदाज नहीं किया जाना चाहिए। दूसरी तरफ वीरशैव लिंगायतों को भी सीएम पद दिए जाने की मांग उठने लगी है। शुक्रवार को श्रीशैला पीठ के जगद्गुरु डॉ. चन्नासिद्दाराम पंडिताराध्य शिवाचार्य स्वामीजी ने कहा कि, कांग्रेस पार्टी आलाकमान की तरफ से लिंगायत समुदाय के नेताओं को नजरअंदाज नहीं किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि, वीरशैव लिंगायतों का ने पार्टी के लिए बहुत बड़ा योगदान दिया है। वीरशैव लिंगायत के धर्मगुरु ने 2 डिप्टी सीएम पद के लिए 3 नाम सुझाए थे।

Read More : IMD Weather Updates: छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी, अगले 2-3 दिन गरज-चमक के साथ भारी बारिश की संभावना 

कांग्रेस के भीतर पदों को लेकर कलह

कांग्रेस के भीतर एक वर्ग का मानना ​​है कि तीन और उपमुख्यमंत्री बनाये जाने की मांग संबंधी मंत्रियों के बयान सिद्धरमैया खेमे की (खास) योजना का हिस्सा है और उसका मकसद शिवकुमार को काबू में रखना है। ऐसी चर्चा है कि शिवकुमार सरकार के ढाई साल के कार्यकाल के बाद मुख्यमंत्री पद की मांग कर सकते हैं।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp