Karnataka New Cabinet Formation
नई दिल्ली : कर्नाटक में सिद्धारमैय्या के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार में 20 से 24 और मंत्री शामिल किए जाएंगे (Karnataka New Cabinet Formation)। नए मंत्रियों को शनिवार को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई जाएगी। मुख्यमंत्री सिद्दरमैया और उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने गुरुवार को पार्टी महासचिवों केसी वेणुगोपाल और रणदीप सिंह सुरजेवाला से मिलकर कैबिनेट विस्तार पर चर्चा की।
क्वालीफायर से पहले सूर्या ने उड़ाई इस खिलाड़ी की नींद, सोशल मीडिया पर शेयर किया वीडियो
पार्टी सूत्रों ने बताया कि चारों नेताओं के बीच पांच घंटे से ज्यादा बातचीत हुई। यह बैठक तीन सत्रों में हुई। इस दौरान कई विधायकों के नाम पर चर्चा हुई, जिन्हें सिद्दरमैया सरकार में मंत्री बनाया जाएगा। हालांकि, पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने इस मुद्दे पर चुप्पी साध रखी है।
सूत्रों ने बताया कि 20 से 24 संभावित मंत्रियों के नाम पर चर्चा हुई है और अंतिम मंजूरी के लिए इन्हें पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के पास भेजा गया है। (Karnataka New Cabinet Formation) बेंगलुरु रवाना होने से पहले सिद्दरमैया और शिवकुमार पूर्व पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी से भी मिलेंगे।
गोलीकांड बरसी के दिन प्रदेश कांग्रेस करने जा रही महासम्मेलन, पूर्व सीएम होंगे शामिल
वहीं, समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, कर्नाटक में सिद्दरमैया के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार के लंबे समय तक चलने पर संदेह जताते हुए जदएस नेता एचडी कुमारस्वामी ने गुरुवार को कहा कि इसका भविष्य 2024 के लोकसभा चुनाव के परिणाम पर निर्भर करेगा।