कर्नाटक एमयूडीए के अध्यक्ष के. मारीगौड़ा ने इस्तीफा दिया

कर्नाटक एमयूडीए के अध्यक्ष के. मारीगौड़ा ने इस्तीफा दिया

  •  
  • Publish Date - October 16, 2024 / 04:02 PM IST,
    Updated On - October 16, 2024 / 04:02 PM IST

बेंगलुरु, 16 अक्टूबर (भाषा) मैसुरु शहरी विकास प्राधिकरण (एमयूडीए) के अध्यक्ष के. मारीगौड़ा ने मुख्यमंत्री सिद्धरमैया की पत्नी पार्वती बी.एम. को भूखंड आवंटन करने में कथित अनियमितताओं को लेकर उठे विवाद के बीच बुधवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया।

उन्होंने शहरी विकास विभाग के सचिव को अपना इस्तीफा सौंप दिया।

मारीगौड़ा ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘मैंने मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद इस्तीफा दे दिया है। साथ ही, चूंकि मुझे स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं हैं, इसलिए मैंने इस्तीफा दे दिया है….मुझ पर कोई दबाव नहीं था।’’

एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, ‘‘जांच जारी है… जांच से पता चलेगा कि क्या कोई अनियमितताएं थीं।’’

भाषा खारी मनीषा

मनीषा