कर्नाटक के मंत्री जमीर अहमद खान लोकायुक्त पुलिस के सामने पेश हुए

कर्नाटक के मंत्री जमीर अहमद खान लोकायुक्त पुलिस के सामने पेश हुए

  •  
  • Publish Date - December 3, 2024 / 08:01 PM IST,
    Updated On - December 3, 2024 / 08:01 PM IST

बेंगलुरु, तीन दिसंबर (भाषा) कर्नाटक के आवास और वक्फ मामलों के मंत्री बी. जेड. जमीर अहमद खान मंगलवार को आय से अधिक संपत्ति के मामले में लोकायुक्त पुलिस के समक्ष पेश हुए। लोकायुक्त के सूत्रों ने यह जानकारी दी।

सूत्रों के अनुसार मंत्री लोकायुक्त कार्यालय आए थे, जहां उनसे आय से अधिक संपत्ति मामले के बारे में पूछताछ की गई।

सूत्रों ने बताया कि आईएमए पोंजी योजना की जांच करते हुए प्रवर्तन निदेशालय ने जमीर अहमद खान के ठिकानों पर छापा मारा और उनसे पूछताछ की तथा महंगाई भत्ता (डीए) मामले के बारे में कुछ जानकारी हासिल की।

लोकायुक्त के एक सूत्र ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘ईडी ने बदले में हमें डीए मामले की जानकारी दी क्योंकि लोकायुक्त डीए मामलों को संभालता है। इसलिए, इस संबंध में खान को तलब किया गया था। ’’

सूत्र के अनुसार खान के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति मामले की जांच पर रोक लगी हुई थी। हाल ही में इसे हटा दिया गया, जिसके बाद जांच शुरू हुई।

भाषा रवि कांत रवि कांत धीरज

धीरज