बेंगलुरु, आठ अक्टूबर (भाषा) कर्नाटक के मंत्री दिनेश गुंडू राव ने मंगलवार को पूर्व मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा के खिलाफ कार्रवाई नहीं करने के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर निशाना साधा जिनके खिलाफ यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (पोक्सो) कानून के तहत एक मामला दर्ज किया गया है।
राव ने कहा कि केंद्र सरकार ने पोक्सो अधिनियम के तहत अपराध के आरोपों का हवाला देते हुए कोरियोग्राफर जानी मास्टर को दिए जाने वाले राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार को निलंबित कर सराहनीय काम किया है। उन्होंने कहा कि जो कोई भी यौन उत्पीड़न या छेड़छाड़ के आरोपों को लेकर जांच या पूछताछ के दायरे में है, उसे सम्मानित नहीं किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार का यह एक अच्छा फैसला है।
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि हालांकि जब येदियुरप्पा की बात आई तो पार्टी ने वही मापदंड नहीं अपनाया। उन्होंने कहा, “हालांकि, मेरा सवाल बी एस येदियुरप्पा को लेकर है, जो पोक्सो जांच का सामना कर रहे हैं। एक प्राथमिकी दर्ज की गई है, सीआईडी ने मामले की जांच की है, और अब मुकदमा शुरू होने वाला है। भाजपा येदियुरप्पा के खिलाफ कोई कार्रवाई क्यों नहीं कर रही है, खासकर 17 वर्षीय लड़की के यौन उत्पीड़न के गंभीर आरोप को देखते हुए?’’
उन्होंने कहा कि येदियुरप्पा के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किया गया है और भाजपा कम से कम इतनी कार्रवाई तो करती कि उन्हें ‘केंद्रीय समिति में उनके पद’ से हटा देती।
राव ने पूछा, ‘वे उन्हें क्यों बरकरार रख रहे हैं? वह भ्रष्टाचार को लेकर लोकायुक्त जांच का सामना कर रहे हैं, और अब वे पोक्सो मुकदमे का सामना कर रहे हैं।’’
भाषा अविनाश माधव
माधव