कर्नाटक के मंत्री दिनेश गुंडू राव ने मंगलुरु सलून पर हमले की निंदा की

कर्नाटक के मंत्री दिनेश गुंडू राव ने मंगलुरु सलून पर हमले की निंदा की

  •  
  • Publish Date - January 26, 2025 / 08:37 PM IST,
    Updated On - January 26, 2025 / 08:37 PM IST

मंगलुरु (कर्नाटक), 26 जनवरी (भाषा) कर्नाटक के मंत्री दिनेश गुंडू राव ने यहां एक ‘यूनिसेक्स सैलून’ पर हमले की निंदा करते हुए रविवार को कहा कि इस तरह की घटनाएं जिले और शहर दोनों की प्रतिष्ठा को धूमिल करती हैं।

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के प्रभारी और दक्षिण कन्नड़ जिले के संरक्षक राव ने कट्टरपंथी समूह राम सेने नामक एक समूह द्वारा किए गए हमले का जिक्र किया।

इस समूह ने सलून में कथित अनैतिक गतिविधियों को लेकर कथित तौर पर रोष व्यक्त किया था।

राव ने कहा, ‘‘इस तरह के हमलों में शामिल लोगों को पुलिस द्वारा बिना किसी भय या पक्षपात के जवाबदेह ठहराया जाना चाहिए। हमारे राज्य में निवेश के लिए जानकारी जुटाने वाले विदेशी निवेशकों ने मुझसे पूछा कि क्या कानून-व्यवस्था को लेकर चिंताएं हैं और क्या उनका निवेश सुरक्षित होगा।’’

मंगलुरु में 76वें गणतंत्र दिवस पर राष्ट्रीय ध्वज फहराने के बाद गुंडू राव ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘हमें समझ में नहीं आता कि ये कट्टरपंथी समूह कारोबारों को क्यों निशाना बनाते हैं या उनके इरादे क्या हैं ?’’

उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि किसी भी शिकायत के लिए पीड़ित को पुलिस से संपर्क करना चाहिए और अपनी समस्याओं के कानूनी समाधान की मांग करते हुए शिकायत दर्ज करानी चाहिए।

भाषा खारी नरेश

नरेश