शादी से किया इनकार, तो प्रेमी ने प्रेमिका को कार में बंद कर लगा ली आग, दोनों की मौत | karnataka man sets himself on fire with girlfriend inside car

शादी से किया इनकार, तो प्रेमी ने प्रेमिका को कार में बंद कर लगा ली आग, दोनों की मौत

कर्नाटक के चामराजनगर में शादी के प्रस्ताव को अस्वीकार करने पर 23 वर्षीय युवक ने कथित तौर पर खुद को और अपनी प्रेमिका को कार में बंद कर आग लगाकर जान दे दी।

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:40 PM IST
,
Published Date: August 14, 2021 7:30 pm IST

चामराजनगर , 14 अगस्त (भाषा) the burning car : कर्नाटक के चामराजनगर में शादी के प्रस्ताव को अस्वीकार करने पर 23 वर्षीय युवक ने कथित तौर पर खुद को और अपनी प्रेमिका को कार में बंद कर आग लगाकर जान दे दी। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

read more:  सीएम भूपेश बघेल राजधानी में फहराएंगे ‘तिरंगा’, विधानसभा अध्यक्ष, मंत्रीगण और संसदीय सचिव जिला मुख्यालयों में ध्वजारोहण

the burning car  ; पुलिस के अनुसार मामबली गांव के बाहर जली हुई कार में श्रीनिवास (23) और कंचना (22) के शव बरामद किए गए। अगारा-मामबली पुलिस थाना में हत्या का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस के मुताबिक कार के भीतर पेट्रोल छिड़कने के बाद आग लगाई गयी, जिसके कारण दोनों की जलकर मौत हो गयी। दोनों एक ही कक्षा में पढ़ाई करते थे।

read more:  गुजरात सरकार ने जैन त्योहार पर्युषण पर्व पर बूचड़खाने बंद रखने की अपील की

पुलिस के मुताबिक कंचना सरकारी अस्पताल में नर्स के रूप में काम करती थी जबकि श्रीनिवास टैक्सी चालक था। श्रीनिवास ने कंचना के सामने कई बार शादी का प्रस्ताव रखा था, लेकिन उसने हर बार प्रस्ताव को खारिज कर दिया था। पुलिस के अनुसार श्रीनिवास ने शुक्रवार को कंचना को अपनी कार में गांव तक छोड़ने का प्रस्ताव दिया और उसे कार में ले गया। श्रीनिवास ने तीन महीने पहले भी आत्महत्या करने की कोशिश की थी।

read more:  केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने PM मोदी को लिखा पत्र, बाढ़ के दौरान मदद के लिए आभार जताया, विशेष आर्थिक पैकेज की मांग भी की

WhatsApp में जल्द बदल दें ये एक सेटिंग, लो स्टोरेज और ज्यादा डेटा खपत की समस्या होगी खत्म

 
Flowers