चामराजनगर , 14 अगस्त (भाषा) the burning car : कर्नाटक के चामराजनगर में शादी के प्रस्ताव को अस्वीकार करने पर 23 वर्षीय युवक ने कथित तौर पर खुद को और अपनी प्रेमिका को कार में बंद कर आग लगाकर जान दे दी। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।
the burning car ; पुलिस के अनुसार मामबली गांव के बाहर जली हुई कार में श्रीनिवास (23) और कंचना (22) के शव बरामद किए गए। अगारा-मामबली पुलिस थाना में हत्या का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस के मुताबिक कार के भीतर पेट्रोल छिड़कने के बाद आग लगाई गयी, जिसके कारण दोनों की जलकर मौत हो गयी। दोनों एक ही कक्षा में पढ़ाई करते थे।
read more: गुजरात सरकार ने जैन त्योहार पर्युषण पर्व पर बूचड़खाने बंद रखने की अपील की
पुलिस के मुताबिक कंचना सरकारी अस्पताल में नर्स के रूप में काम करती थी जबकि श्रीनिवास टैक्सी चालक था। श्रीनिवास ने कंचना के सामने कई बार शादी का प्रस्ताव रखा था, लेकिन उसने हर बार प्रस्ताव को खारिज कर दिया था। पुलिस के अनुसार श्रीनिवास ने शुक्रवार को कंचना को अपनी कार में गांव तक छोड़ने का प्रस्ताव दिया और उसे कार में ले गया। श्रीनिवास ने तीन महीने पहले भी आत्महत्या करने की कोशिश की थी।
WhatsApp में जल्द बदल दें ये एक सेटिंग, लो स्टोरेज और ज्यादा डेटा खपत की समस्या होगी खत्म
घने कोहरे के कारण दिल्ली हवाई अड्डे पर 100 से…
4 hours ago