गडग (कर्नाटक), छह नवंबर (भाषा) जिले के मुंदरगी तालुक के कोरलाहल्ली के निकट 40 वर्षीय एक व्यक्ति ने कथित तौर पर अपने दो बच्चों और एक भतीजे को तुंगभद्रा नदी में फेंक दिया और फिर खुद भी नदी में छलांग लगा दी। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।
पुलिस को संदेह है कि मंगलवार रात को मंजप्पा अराकेरी और उसकी पत्नी के बीच हुए झगड़े के कारण उसने यह कदम उठाया है।
उसने बताया कि अराकेरी, उसकी बेटी धन्या (छह),बेटा पवन (चार) और भतीजे वेदांत (तीन) के शवों की तलाश के लिए तलाशी अभियान जारी है।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ से पता चला है कि अराकेरी को शराब पीने की लत थी और अक्सर छोटी-छोटी बातों पर उसका पत्नी के साथ झगड़ा होता था।
उन्होंने बताया कि पत्नी से झगड़े के बाद वह कथित तौर पर बच्चों के साथ नदी पर बने कोरलाहल्ली पुल पर गया और बच्चों को नदी में फेंककर स्वयं भी पानी में कूद गया।
उन्होंने कहा, ‘‘नदी से उनके शव बरामद करने के लिए तलाशी अभियान जारी है।’’
भाषा
शुभम धीरज
धीरज