कर्नाटक: चार अधिकारियों के परिसरों पर लोकायुक्त का छापा, करीब 27 करोड़ रु. की संपत्ति का पता चला

कर्नाटक: चार अधिकारियों के परिसरों पर लोकायुक्त का छापा, करीब 27 करोड़ रु. की संपत्ति का पता चला

  •  
  • Publish Date - November 21, 2024 / 10:36 PM IST,
    Updated On - November 21, 2024 / 10:36 PM IST

बेंगलुरु, 21 नवंबर (भाषा) कर्नाटक में लोकायुक्त पुलिस ने आय के ज्ञात स्रोतों से अधिक संपत्ति (डीए) से जुड़े मामलों में राज्य के विभिन्न हिस्सों में चार सरकारी अधिकारियों से जुड़े ठिकानों पर बृहस्पतिवार को छापेमारी की।

एक आधिकारिक बयान के मुताबिक, छापेमारी के दौरान पाया गया कि आरोपी अधिकारियों ने आय के ज्ञात स्रोतों से 26.66 करोड़ रुपये से ज्यादा की संपत्ति अर्जित की थी।

बयान के अनुसार, कर्नाटक में 22 से अधिक जगहों पर आरोपी अधिकारियों के आवास, कार्यलयों और उनके रिश्तेदारों के घरों पर तलाशी ली गई।

इसमें कहा गया है कि छापेमारी की यह कार्रवाई बेंगलुरु, मांड्या और चिक्काबल्लापुरा के लोकायुक्त पुलिस थानों में दर्ज डीए मामलों से संबंधित है।

बयान के मुताबिक, जिन अधिकारियों से जुड़े ठिकानों पर तलाशी ली गई, उनमें खान एवं भूविज्ञान विभाग की वरिष्ठ भूवैज्ञानिक कृष्णवेणी एमसी, कावेरी नीरावरी निगम के सतही जल डेटा केंद्र के प्रबंध निदेशक महेश, नगर एवं ग्राम नियोजन के निदेशक एनके थिप्पेस्वामी और संयुक्त आबकारी आयुक्त कार्यालय के आबकारी अधीक्षक मोहन के. शामिल हैं।

बयान के अनुसार, छापेमारी के दौरान लोकायुक्त पुलिस को कई दस्तावेज, संपत्तियां और सोने के आभूषण सहित अन्य मूल्यवान वस्तुएं मिलीं।

लोकायुक्त के मुताबिक, छापे के दौरान पता चला कि कृष्णवेणी एमसी ने आय के ज्ञात स्रोतों से 11.93 करोड़, जबकि महेश ने 6.89 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति अर्जित की, वहीं मोहन के पास आय के ज्ञात स्रोतों से 4.37 करोड़, जबकि थिप्पेस्वामी के पास 3.46 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति का पता चला।

भाषा पारुल सुरेश

सुरेश