बेंगलूरु: कोरोना संकट के बीच कर्नाटक सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। दरअसल कर्नाटक की येदियुरप्पा सरकार ने 1 जून से मंदिरों को खोलने का फैसला लिया है। प्रदेश के 52 मंदिरों में कल से ऑनलाइन बुकिंग सेवा शुरू होगी। सरकार ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है। जारी आदेश में यह भी कहा गया है कि लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करते हुए मंदिरों में भक्तों को प्रवेश दिया जाएगा।
बता दें कि कर्नाटक में अब तक 2182 कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई है। इनमें से 705 लोग स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं, जबकि 44 लोगों की मौत हो चुकी है।
Read More: छत्तीसगढ़ में मिले 36 नए कोरोना मरीज, प्रदेश में 271 हुई पॉजिटिव मरीजों की संख्या
Karnataka govt has decided to open temples from June 1. Standard Operating Protocol to be followed, which will be issued. We’ll make necessary arrangements till May 31. Online seva booking will start from tomorrow in 52 temples:Kota Srinivas Poojari,State Minister for Muzrai dept
— ANI (@ANI) May 26, 2020
गुर्जर नेता कर्नल बैंसला पर पुस्तक का विमोचन
1 hour ago