कर्नाटक सरकार ने बीबीएमपी अस्पतालों के उन्नयन के लिए 413.71 करोड़ रुपये मंजूर किये

कर्नाटक सरकार ने बीबीएमपी अस्पतालों के उन्नयन के लिए 413.71 करोड़ रुपये मंजूर किये

  •  
  • Publish Date - January 16, 2025 / 05:45 PM IST,
    Updated On - January 16, 2025 / 05:45 PM IST

बेंगलुरु, 16 जनवरी (भाषा)कर्नाटक मंत्रिमंडल ने बृहस्पतिवार को ‘ब्रांड बेंगलुरु’ योजना के तहत बेंगलुरु निकाय एजेंसी द्वारा संचालित अस्पतालों के उन्नयन के लिए 413.71 करोड़ रुपये की परियोजना को मंजूरी दी।

इस योजना के तहत, जीर्ण-शीर्ण इमारतों को नए भवनों में बदला जाएगा।

कर्नाटक के कानून एवं संसदीय मामलों के मंत्री एच. के. पाटिल ने मंत्रिमंडल की बैठक के बाद संवाददाताओं को बताया, ‘‘ब्रांड बेंगलुरु योजना के तहत, बृहत बेंगलुरु महानगर पालिका (बीबीएमपी) द्वारा संचालित सभी अस्पतालों का 413.71 करोड़ रुपये की लागत से उन्नयन किया जाएगा।’’

मंत्री ने कहा, ‘‘बीबीएमपी द्वारा संचालित सभी सरकारी अस्पतालों का उन्नयन किया जाएगा।’’

उन्होंने बताया कि 13 बीबीएमपी अस्पतालों को 30 बिस्तरों वाले और पांच को 50 बिस्तरों वाले अस्पतालों में परिवर्तित किया जाएगा। मंत्री के मुताबिक 22 दंत चिकित्सा अस्पताल और सात फिजियोथेरेपी अस्पताल भी स्थापित किए जाएंगे।

भाषा धीरज नरेश

नरेश