कर्नाटक के राज्यपाल ने ईडी को दी पूर्व मंत्री नागेंद्र के खिलाफ मुकदमा चलाने की मंजूरी
कर्नाटक के राज्यपाल ने ईडी को दी पूर्व मंत्री नागेंद्र के खिलाफ मुकदमा चलाने की मंजूरी
बेंगलुरु, नौ अप्रैल (भाषा) कर्नाटक के राज्यपाल थावरचंद गहलोत ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) को कर्नाटक महर्षि वाल्मीकि अनुसूचित जनजाति विकास निगम में करोड़ों रुपये के घोटाले के सिलसिले में पूर्व मंत्री बी नागेंद्र के खिलाफ मुकदमा चलाने की अनुमति दे दी है।
आधिकारिक सूत्रों ने कहा, ‘‘राज्यपाल ने शनिवार को पूर्व मंत्री नागेंद्र के खिलाफ मुकदमा चलाने के लिए ईडी को मंजूरी दे दी।’’
घोटाले के सिलसिले में ईडी द्वारा गिरफ्तार किए जाने के बाद एक विशेष अदालत ने कांग्रेस विधायक को अक्टूबर 2024 में जमानत दे दी थी।
भाषा योगेश नेत्रपाल
नेत्रपाल

Facebook



