Unemployment Allowance Scheme for Karnataka Students

Berojgari Bhatta: बेरोजगार युवाओं को भत्ता देने जा रही प्रदेश सरकार, जानें किसे मिलेगा इस योजना का लाभ

Unemployment Allowance Scheme for Graduates and Diploma Holders कर्नाटक सरकार ने स्नातक और डिप्लोमा धारकों के लिए बेरोजगारी भत्ता योजना शुरू की

Edited By :  
Modified Date: January 12, 2024 / 05:08 PM IST
,
Published Date: January 12, 2024 4:28 pm IST

Unemployment Allowance Scheme for Graduates and Diploma Holders: शिवमोगा। कर्नाटक सरकार ने स्नातक पास युवाओं को 3,000 रुपये तथा डिप्लोमा धारकों को 1,500 रुपये का मासिक बेरोजगारी भत्ता देते हुए कांग्रेस की पांचवीं ‘गारंटी’ की शुक्रवार को शुरुआत की। मुख्यमंत्री सिद्दरमैया ने ‘‘युवा निधि’’ योजना की सांकेतिक रूप से शुरुआत करते हुए छह लाभार्थियों को चेक सौंपे। यह योजना उन स्नातक और डिप्लोमा धारक युवाओं के लिए है जो अकादमिक वर्ष 2022-23 में पास हुए और शिक्षा पूरी करने के 180 दिन बाद भी बेरोजगार हैं।

Unemployment Allowance Scheme for Graduates and Diploma Holders: बेरोजगारी भत्ता केवल दो साल के लिए दिया जाएगा और लाभार्थी को नौकरी मिलने के तुरंत बाद यह खत्म हो जाएगा। जिन युवाओं ने उच्च शिक्षा के लिए पंजीकरण कराया है और जो आगे पढ़ाई करना चाहते हैं, वे इस योजना के पात्र नहीं हैं। राज्य सरकार ने मौजूदा वित्त वर्ष में इस योजना के लिए 250 करोड़ रुपये की मंजूरी दी है। उसका अनुमान है कि अगले साल सरकारी खजाने पर इसका 1,200 करोड़ रुपये का खर्च आएगा और 2026 के बाद से हर साल 1,500 करोड़ रुपये का खर्च आएगा।

Unemployment Allowance Scheme for Graduates and Diploma Holders: कांग्रेस सरकार चार गारंटी की शुरुआत पहले ही कर चुकी है जिसमें सरकारी बसों में कर्नाटक की महिलाओं को निशुल्क यात्रा कराने वाली ‘शक्ति’, बीपीएल परिवारों को 10 किलो चावल देने वाली ‘अन्न भाग्य’, 200 यूनिट तक की निशुल्क बिजली देने वाली ‘गृह ज्योति’ और एपीएल/बीपीएल राशन कार्ड धारक परिवारों की महिला मुखिया को हर महीने 2,000 रुपये देने वाली ‘गृह लक्ष्मी’ शामिल हैं।

Unemployment Allowance Scheme for Graduates and Diploma Holders: सिद्दरमैया ने यहां पत्रकारों से कहा, ‘‘हम लाभार्थियों को कौशल विकास प्रशिक्षण देंगे। इस योजना का लाभ दो साल के लिए दिया जाएगा। अगर उन्हें कोई नौकरी मिल जाती है चाहे सरकारी हो या निजी तो यह लाभ तुरंत बंद कर दिया जाएगा। कौशल विकास विभाग यह तय करेगा कि कौन-सा प्रशिक्षण दिया जाएगा।’’

ये भी पढ़ें- Bow and Arrow for Shri Ram: रामलला के लिए चेन्नई से आ रहा 2.5 किलो का धनुष और तीर, प्राण प्रतिष्ठा से पहले किया जाएगा भेंट

ये भी पढ़ें- CM Siddaramaiah Big Statement: “22 जनवरी को कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता राम मंदिरों में करेंगे विशेष पूजा”, सीएम सिद्धरमैया का बड़ा बयान

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 
Flowers