मंगलुरु, पांच अगस्त (भाषा) कर्नाटक के मंगलुरु में एक पब में 22 वर्षीय एक युवती से छेड़छाड़ के मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को रविवार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।
पुलिस के मुताबिक, घटना पांडेश्वर स्थित एक पब में तीन अगस्त को हुई थी।
पुलिस ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर मंगलुरु साउथ पुलिस ने चारों आरोपियों को रविवार को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तार आरोपियों की पहचान विनय (33), महेश (27), प्रीतेश (34) और नितेश (33) के रूप में हुई है।
पुलिस ने बताया कि चारों आरोपियों को अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
भाषा इन्दु जितेंद्र
जितेंद्र