कर्नाटक। Karnataka Dengue Cases: इन दिनों भारी बारिश की वजह से मौसमी बिमारियों का खतरा भी तेजी से बढ़ रहा है। जिसने न केवल बच्चे बल्कि बड़े-बुजुर्गों को भी प्रभावित किया है। इन मौसमी बीमारियों में डेंगू , मलेरिया जैसे कई तरह की बीमरी फैलने लगी है। वहीं दूसरी ओर कर्नाटक में मलेरिया ने अपना प्रकोप दिखान शुरू कर दिया है। कर्नाटक में डेंगू के मामलों में लगातार बढ़ रहे हैं, जिससे प्रदेश की जनता डरी हुई हैं।
वहीं प्रदेश में तेजी के साथ पैर पसार रहे इस महामारी को लेकर बुधवार 24 जुलाई को मीडिया से बातचीत में राज्य के स्वास्थ्य मंत्री दिनेश गुंडू राव ने जानकारी देते हुए बताया कि “दिन-ब-दिनडेंगू के मामले प्रदेश में नहीं बढ़ रहे हैं, लेकिन प्रदेश में अब तक 15,000 मामले पाए गए हैं। वहीं करीब 640 लोग अस्पताल में भर्ती हैं. जिसमें 14 लोग ICU में भर्ती हैं। वहीं स्वास्थ्य मंत्री राव ने आगे बताया कि, बाकी जो सक्रिय मामले हैं, उनमें से करीब 2700 लोग घर पर ही घरेलू उपचार ले रहे हैं। इसके लिए सरकार की कोशिश है कि डेंगू से मरने वालों की मौतों को किसी भी कीमत पर रोका जा सके।
Karnataka Dengue Cases: इसके साथ ही सरकार की सबसे बड़ी प्राथमिता यह है कि डेंगू के कारण किसी की मृत्यु न हो इस पर सबसे ज्यादा ध्यान हैं। वहीं बेंगलुरु समेत प्रदेश के कुछ जिलों में डेंगू के मामले बढ़ रहे हैं, लेकिन कुछ जिलों में डेंगू के मामले कम हैं। जिसे देखते हुए स्वास्थ्य मंत्री राव ने कहा कि सरकार इस महामारी को रोकने को लेकर सर्तक हैं। प्रदेश के सभी अस्पतालों को इलाज की व्यवस्था की हैं। हम यह नहीं कह रहे हैं कि सब कुछ ठीक ठाक है। सरकार इस महामारी को लेकर नजर बनाए हुए है।
#WATCH | Bengaluru: Karnataka Health Minister Dinesh Gundu Rao says, “The number (of dengue cases) is not increasing day by day, it is maintaining itself. We have about 15,000 cases, about 640 people are in the hospital and 14 people are in ICU. Of the rest active cases which are… pic.twitter.com/2LLx47zVuI
— ANI (@ANI) July 24, 2024