उडुपी: दक्षिण राज्य कर्नाटक से एक बड़ी वारदात की खबर सामने आई है। राज्य के उडुपी जिले के केम्मन्नू में एक ही परिवार के चार सदस्यों को मौत के घाट उतार दिया गया। घटना को आज यानी रविवार 12 नवंबर की सुबह अंजाम दिया गया। हमलावर के बारे में अब तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है। मृतकों में एक महिला और बच्चा भी शामिल है। इसके अलावा एक महिला गंभीर रूप से जख्मी हुई है, जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है।
घटना को लेकर बताया जा रहा है कि रविवार सुबह को एक व्यक्ति नकाब पहनकर घर में घुसा और परिवार के सदस्यों पर चाकू से हमला करने लगा। उसने एक के बाद एक करके उसके सामने जो भी आए, उसे चाकू से मारता गया। हमले में पूरे परिवार की एकमात्र महिला की जान बच पाई है, जो फिलहाल अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच जूझ रही है। दिनदहाड़े हुए इस वारदात से इलाके में दहशत है। पीड़ित परिवार के घर लोगों की भारी भीड़ जमा है।
मणिपुर के उखरुल में 70 एकड़ जमीन पर अफीम की…
47 mins ago