बेंगलुरु, 14 अक्टूबर (भाषा) बेंगलुरू की विशेष सांसद/विधायक अदालत ने बलात्कार के एक मामले में तीन व्यक्तियों को सोमवार को अग्रिम जमानत दे दी। इस मामले में भाजपा विधायक मुनिरत्न भी आरोपी हैं।
न्यायाधीश संतोष गजानन भट्ट ने लोहित, किरण और मंजूनाथ को जमानत दे दी।
मुनिरत्न और अन्य के खिलाफ यह मामला राजराजेश्वरी नगर की 40 वर्षीय महिला सामाजिक कार्यकर्ता की शिकायत के बाद दर्ज किया गया था, जो भाजपा में सक्रिय थी।
इस मामले में कग्गलीपुरा थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई थी।
भाषा
नोमान रंजन
रंजन