बेंगलुरु, 11 जनवरी (भाषा) कर्नाटक में मादक पदार्थ तस्कर ने शनिवार को उस समय हेड कांस्टेबल पर चाकू से हमला कर दिया जब वह उसे पकड़ने की कोशिश कर रहा था। पुलिस ने यह जानकारी दी।
कलबुर्गी के पुलिस आयुक्त शरणप्पा एस. डी. ने मीडिया को बताया कि पुलिस ने आरोपी पर जवाब में गोली चलाई और उसे पकड़ने में सफलता हासिल की। पुलिस आयुक्त ने कहा, ‘‘आज (शनिवार) सुबह निरीक्षक राजेंद्र को एक व्यक्ति की संदिग्धत गतिविधियों के बारे में सूचना मिली और वह अपराध जांच दल के साथ जांच करने गए। कार सवार संदिग्ध व्यक्ति को जब पुलिस ने रोका तो उसने कार से बाहर निकलकर हेड कांस्टेबल गुरुमूर्ति पर चाकू से हमला कर दिया, जिससे कांस्टेबल गंभीर रूप से घायल हो गए।’’
आरोपी सुप्रीत नवले यहां कलबुर्गी शहर के मुत्तमपुर का रहने वाला है।
पुलिस आयुक्त ने कहा कि नवले के वाहन की तलाशी लेने पर पाया गया कि वह नाइट्रोवेट गोलियों सहित नशीली दवाओं की तस्करी कर रहा था।
पुलिस आयुक्त ने बताया कि हेड कांस्टेबल और संदिग्ध व्यक्ति का उपचार किया जा रहा है और दोनों ही खतरे से बाहर हैं।
उन्होंने बताया कि आरोपी पहले से ही स्वापक औषधि एवं मन:प्रभावी पदार्थ (एनडीपीएस) के तीन मामलों (मादक पदार्थ तस्करी) में संलिप्त है।
वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि हम उसके स्वस्थ होने के बाद उसे हिरासत में लेंगे और यह पता लगाएंगे कि वह मादक पदार्थों की खेप किससे प्राप्त कर रहा था।
उन्होंने बताया कि आरोपी के खिलाफ हैदराबाद में भी कई मामले दर्ज होने की जानकारी मिली है।
भाषा यासिर धीरज
धीरज