बेंगलुरु, एक नवंबर । pds ration : कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने सोमवार को जनसेवक कार्यक्रम की शुरुआत की, जिसके तहत बेंगलुरु (शहरी) जिले के 198 वार्डों सहित सभी 28 निर्वाचन क्षेत्रों में कम कीमत पर घर तक राशन पहुंचाने समेत 56 सेवाएं प्रदान की जाएंगी।
बोम्मई ने कहा कि 26 जनवरी से इन योजनाओं का क्रियान्वयन पूरे कर्नाटक में किया जाएगा। बेंगलुरु के मल्लेश्वरम में उन्होंने संवाददाताओं से कहा, “इस जनसेवक कार्यक्रम के जरिये सरकार हर घर तक पहुंचेगी। इस योजना के तहत जाति प्रमाण पत्र, संपत्ति खाता प्रमाण पत्र, वृद्ध और विधवा पेंशन योजनाएं दी जाएंगी।”
मुख्यमंत्री ने जनसेवक के साथ ही ‘जनस्पंदन’ एकीकृत लोक शिकायत व्यवस्था, 1902 हेल्पलाइन नंबर, एक मोबाइल ऐप और एक वेब पोर्टल तथा परिवहन विभाग की 30 ऑनलाइन सेवाओं की भी शुरुआत की। उन्होंने कहा कि जनसेवक योजना के तहत घर तक राशन पहुंचाने की व्यवस्था की जा रही है।