कर्नाटक: यातायात पुलिसकर्मी ने रोकने की कोशिश की तो कार चालक ने बोनट पर लटकाकर घसीटा

कर्नाटक: यातायात पुलिसकर्मी ने रोकने की कोशिश की तो कार चालक ने बोनट पर लटकाकर घसीटा

  •  
  • Publish Date - October 25, 2024 / 12:38 PM IST,
    Updated On - October 25, 2024 / 12:38 PM IST

शिवमोग्गा (कर्नाटक), 25 अक्टूबर (भाषा) ड्यूटी पर तैनात एक यातायात पुलिस अधिकारी ने जब नियमित जांच एवं सत्यापन के लिए एक कार को रोकने की कोशिश की तो उसके चालक ने अधिकारी को बोनट पर लटकाकर कई मीटर तक घसीटा। पुलिस ने यह जानकारी दी।

यह घटना बृहस्पतिवार को जिला मुख्यालय स्थित सह्याद्री कॉलेज के पास हुई जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर व्यापक रूप से प्रसारित हो रहा है।

पुलिस ने बताया कि यातायात पुलिसकर्मी द्वारा कार को रोकने का प्रयास किए जाने पर चालक ने पहले तो वाहन की रफ्तार को धीमा किया लेकिन अचानक गति बढ़ा दी जिसके कारण कार के आगे खड़े पुलिसकर्मी को कूदकर बोनट पर चढ़ना पड़ा।

उसने बताया कि कार चालक ने बोनट से चिपके पुलिसकर्मी को कई मीटर तक घसीटा और उसके बाद उसने कार रोकी और फिर भाग गया।

पुलिस ने बताया कि उसने मामला दर्ज कर लिया है।

उसने बताया कि चालक की पहचान केबल ऑपरेटर मिथुन जगदले के रूप में की गई है और उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।

भाषा

सिम्मी नरेश

नरेश