कर्नाटक: यहां 15 विधानसभा सीटों पर मतदान सुबह 7 बजे से शुरू हो गया है। सुबह से ही लोग मदातन केंद्रों तक पहुंचकर अपना वोट डाल रहे हैं। ज्ञात हो कि कांग्रेस-जद (एस) गठबंधन सरकार में मतभेद के बाद 17 विधायकों ने इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद से यहां की 17 विधानसभा सीटें खाली थी। इन 17 में से 15 सीटों पर आज मतदान जारी है।
Read More: कांप गई देखने वालों की भी रूह, जब 407 और बाइक के बीच हुई जोरदार टक्कर, मौके पर तीन की मौत
वहीं, 17 में से 15 सीटों के लिए चुनाव आज से हो रहे हैं क्योंकि चुनाव आयोग ने दो सीटों- मास्की और राजराजेश्वरी के लिए चुनावों को रोक दिया था क्योंकि इन विधानसभा क्षेत्रों के खिलाफ याचिकाएं कर्नाटक उच्च न्यायालय में लंबित हैं।
Read More: दो पक्षों में हुई जमकर मारपीट, शहर में दिन भर रही तनाव की स्थिति
Bengaluru: Voting for by-election to Shivaji Nagar Constituency, underway at Bangalore Mahanagara Palike Girls High School and P.U. College, Tasker Town. #KarnatakaByelection pic.twitter.com/rOQV6ySqLv
— ANI (@ANI) December 5, 2019
इन सीटों पर हो रहा मतदान
जिन सीटों पर आज मतदान हो रहे हैं उनमें गोकक, कागवाड, अथानी, येल्लपुरा, हिरेकेरूर, रवबेन्नुर, विजय नगर, चिकबल्लापुरा, केआरपुरा, यशवंतपुरा, महालक्ष्मी लायुत, शिवाजी नगर, होसकोटे, हंसुर और केआर पेटे विधानसभा सीटें शामिल हैं। दो सीटों मस्की और राजराजेश्वरी का मामला कोर्ट में होने के कारण फिलहाल वहां उपचुनाव नहीं हो रहे हैं।