कर्नाटक : 113.96 टन ऑक्सीजन लेकर 31वीं ऑक्सीजन एक्सप्रेस ट्रेन बेंगलुरु पहुंची | Karnataka: 31st Oxygen Express train with 113.96 tonnes of oxygen reaches Bengaluru

कर्नाटक : 113.96 टन ऑक्सीजन लेकर 31वीं ऑक्सीजन एक्सप्रेस ट्रेन बेंगलुरु पहुंची

कर्नाटक : 113.96 टन ऑक्सीजन लेकर 31वीं ऑक्सीजन एक्सप्रेस ट्रेन बेंगलुरु पहुंची

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:52 PM IST
,
Published Date: June 11, 2021 10:59 am IST

बेंगलुरु, 11 जून (भाषा) कर्नाटक में कोविड-19 मरीजों के इलाज के लिए 113.96 टन चिकित्सीय तरल ऑक्सीजन (एलएमओ) लेकर 31वीं ऑक्सीजन एक्सप्रेस ट्रेन बेंगलुरु पहुंच गई है। दक्षिण पश्चिम रेलवे ने शुक्रवार को बताया कि यह ऑक्सीजन छह क्रायोजेनिक कंटेनर में पहुंचाई गई है।

रेलवे के मुताबिक अबतक कर्नाटक को ट्रेन के जरिये 3,563.15 टन एलएमओ की आपूर्ति की जा चुकी है।

दक्षिण पश्चिम रेलवे ने एक बयान में कहा, ‘‘31वीं ऑक्सीजन एक्सप्रेस ट्रेन बेंगलुरु के व्हाइटफिल्ड स्थित अंतरदेशीय कंटेनर डिपो आज सुबह छह बजे पहुंची। यह रेलगाड़ी नौ जून को त़ड़के दो बजे गुजरात के जामनगर स्थित कनालुस से रवाना हुई थी।’’

गौरतलब है कि कोविड-19 महामारी के खिलाफ लड़ाई में योगदान देते हुए भारतीय रेलवे अबतक 400 से अधिक ऑक्सीजन एक्सप्रेस का परिचालन कर चुका है। इन विशेष रेलगाड़ियों से 1648 टैंकरों में 28,473 टन ऑक्सीजन देश के विभिन्न हिस्सों में पहुंचाई गई है।

भाषा धीरज शाहिद

शाहिद

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)