मंगलुरु, 10 अक्तूबर (भाषा) कर्नाटक में पुलिस की अपराध शाखा ने बृहस्पतिवार को एक मादक पदार्थ तस्कर को 10 ग्राम एमडीएमए के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस सूत्रों ने यह जानकारी दी।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान किरण डिसूजा (25) के रूप में हुई है और वह उल्लाल में तलपाडी गांव का रहने वाला है।
सूत्रों के मुताबिक, पुलिस ने तस्कर को उस समय गिरफ्तार किया जब वह एक बार के पास मादक पदार्थ बेच रहा था।
पुलिस ने आरोपी के पास से 10 ग्राम एमडीएमए, एक स्कूटर और एक मोबाइल फोन जब्त किया।
पुलिस गिरफ्तार तस्कर से पूछताछ में जुटी है।
भाषा इन्दु जितेंद्र
जितेंद्र